
छत्तीसगढ़ राज्य सब जूनियर कबड्डी बालिका चैंपियनशिप का आयोजन दिनांक 19 मार्च से 21 मार्च 2024 तक बालको कोरबा छत्तीसगढ़ राज्य में आयोजित किया जा रहा है जिसका ट्रायल /चयन स्पर्धा दुर्ग ग्रामीण कबड्डी संघ के द्वारा 17 मार्च दिन रविवार को एकलव्य क्लब ग्राम डूमरडीह (उतई) जिला दुर्ग छ.ग.में रखा गया है। ट्रायल व चयन स्पर्धा में बालिका वर्ग के लिए उम्र 4 अप्रैल 2024 तक 16 वर्ष से अधिक ना हो तथा वजन 55 किलोग्राम से अधिक नहीं होना चाहिए जिसमें खिलाड़ी को आधार कार्ड मूल प्रति और छाया प्रतिलिपि और अंक सूची मूल प्रति व छाया प्रतिलिपि जिसमें जन्मतिथि अंकित हो साथ में लेकर आवे साथ ही एक पासपोर्ट साइज फोटो साथ लेकर आवे। प्रवेश शुल्क प्रति टीम ₹100 है। इस ट्रायल में दुर्ग ,धमधा, पाटन ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी की भाग लेने के पात्र होंगे तथा शहरी/ नगरीय क्षेत्र के खिलाड़ी भाग नहीं ले सकते। यह ट्रायल केवल बालिका वर्ग का है। ट्रायल मेट में होना है व ट्रायल दोपहर 2:00 बजे 17/3/2024 को रखा गया है।पंजीयन दोपहर 2:30 तक ही होगा विलंब से आने वाले खिलाड़ी स्वयं जिम्मेदार होंगे।समय का विशेष ध्यान दें ।इसकी जानकारी एकलव्य क्लब के अध्यक्ष जेबा खान ने दिया।


Author: mirchilaal
