February 18, 2025 2:31 am

लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अपने पैतृक गांव बोरिया नेवनारा पहुंचे

दुर्ग लोकसभा कांग्रेस के सांसद प्रत्याशी राजेन्द्र साहू द्वारा अपने चुनावी दौरे में आज अपने पैतृक गांव बोरिया नेवनारा पहुँचे जहाँ उन्होंने ग्राम के कारोकन्या मंदिर, चंडी मंदिर व सांई मंदीर नेवनारा दर्शन कर आशीर्वाद लिए उनके साथ उनके पैतृक गांव बोरिया नेवनारा के पुराने मित्र एवं बड़े बुजुर्ग साथ मे थे जिसमें भीखम साहू, शत्रुघन साहू, रामायण साहू, नेतराम निषाद, राजेश साहू,राजेश गेंडरे, संतोष चौबे, परदेशी धनकर, नरेंद्र साहू, तुलू साहू, परस साहू, खेलन पाल, जगदीश यादव, चिंता साहू, पूरन साहू, रामजी साहू, श्रवण साहू, हीरादास टण्डन, गौकरण साहू, बेदराम यादव, धनेश साहू, बीरेंद्र यादव, टोपु ध्रुव, राकेश धीमर, शुभम चौबे, इंद्रा सिन्हा, गणपत साहू उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More