July 9, 2025 8:17 am

लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों का हुआ ऐलान छत्तीसगढ़ में 3 चरण में चुनाव 4 जून को नतीजा

Anil


रायपुर। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर आज प्रेसवार्ता में तारीखों का ऐलान हो गया है। 2024 का सबसे बड़ा दंगल होने वाला है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 97 करोड़ वोटर करेंगे चुनाव में वोट 3.4 लाख सुरक्षाकर्मी रहेंगे तैनात 12.5 लाख मतदान केंद्र इस चुनाव में बनेंगे। पुरुष मतदाता 49.72 करोड़, महिला मतदाता 47.15 करोड़ और युवा मतदाता 19.74 करोड़ 18 व 19 साल के 1.84 करोड़ वोटर वोट करेंगे। कही हिंसा होने नही देंगे। हर जिले में एक कंट्रोल रूम रहेगा।

मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव सात चरणों में संपन्न होगा जिसमें पहला चरण 19 अप्रैल को दूसरा चरण 26 अप्रैल तीसरा चरण 7 में चौथा चरण 13 में पांचवा चरण 20 में छाता चरण 25 में और सातवां चरण 1 जून को पूरे चुनाव का परिणाम एक साथ 4 जून को आएगा।

543 सीटों पर होगा लोकसभा चुनाव। चुनाव आयोग ने कहा भारत में होने वाले चुनाव पर दुनिया की नजर है। डेढ़ करोड़ पोलिंग अफसर की रहेगी तैनाती। 10 लाख पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। 55 लाख ईवीएम मशीन से होगा पूरे देश में चुनाव। 1.82 करोड़ नए वोटर करेंगे वोटिंग। 2 लाख से ज्यादा 100 वर्ष के ऊपर वाले मतदाता। 85 साल के ऊपर वाले मतदाता घर से कर पाएंगे वोटिंग। हर भूत में खराब मौसम से बचने अलग टेंट की व्यवस्था रहेगी। चुनाव में पैसों का दुरुपयोग नहीं होने देंगे।

इंटरनेशनल बॉर्डर के पास बूथो की ड्रोन से निगरानी होगी। हेलीकॉप्टर और चार्टर विमान की होगी जांच। सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई। जाति धर्म के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे ।भड़काऊ बयान देने वालों पर होगी कार्रवाई।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Read More