February 19, 2025 10:12 am

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा तरुण एडलैब्स दुर्ग में द लाइट फिल्म का शुभारंभ

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के द्वारा तरुण एडलैब्स दुर्ग में द लाइट फिल्म का शुभारंभ किया गया बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक सुजीत सरकार के कुशल व सृजनात्मक ढंग से बनी इस एनीमेशन फिल्म ने महिला सशक्तिकरण के साथ जुड़ी ब्रह्माकुमारीज संस्था के इतिहास को एक कहानी के रूप में बताया गया है जिसमें संस्था के साकार संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा के माध्यम से सुप्रीम लाइट परम ज्योति निराकार “शिव” परमात्मा के द्धारा पूरे मानवता की नैतिक व आध्यात्मिक चारित्रिक उत्थान को दर्शाया गया है । मार्च से अप्रैल तक भारत के विभिन्न सिनेमा घरों में फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग के बाद में मई माह में यह मूवी पूरे भारत में आधिकारिक रूप से रिलीज होगी ।
आज यह मूवी देखने के लिए सिंधी समाज से बहुत अधिक संख्या में लोग उपस्थित थे इसके अलावा भानु प्रताप सिंह (वन संरक्षक रायपुर ) खेमराज मध्यानी (मध्यानी बिल्डर), नरेश तेजवानी पार्षद आमदी मंदिर वार्ड , डाँ राजपाल , आसन दास मोहनानी (अध्यक्ष सिंधी समाज ) निहाल रत्नानी , बादल भावनानी , जसनमल पंजवानी , महेश गणेशानी खेमराज मध्यानी (मध्यानी बिल्डर) ब्रह्माकुमारी रीटा बहन संचालिका ब्रह्माकुमारीज दुर्ग ब्रह्माकुमारी रूपाली बहन ब्रह्माकुमारी चैतन्य प्रभा बहन एवं अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे । यह मूवी 20 और 21 मार्च को तरुण एडलैब्स में ही दिखाई जाएगी 20 मार्च को सुबह 9:00 से 10:30 375 के ग्रुप में तथा 21 मार्च सुबह 10:30 से 12:00 बजे व दूसरा ग्रुप 12:00 बजे से 1:30 बजे हर ग्रुप में 375 लोग देखने पहुंचेंगे ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More