February 18, 2025 2:22 am

दिल दहलाने वाली घटना करंट लगने से ससुर बहु दोनो की मौत

दुर्ग। सिटी कोतवाली क्षेत्र के गंजपारा संतोषी मंदिर के पास सोनकर परिवार मे दुखद घटना हो गया है। जहां पर करंट लगने से ससुर और बहू दोनों की मौत हो गई है। जब घटना हुआ तब घर में सास बहू और उनके ससुर ही मौजूद थे। मंजू का पति पेंटर है जो कि अपने काम के लिए निकल गया था दोनों की दो पुत्र है। बहुत ही गरीब परिवार है जो की सब्जी बेचकर अपना पेट पालन करते हैं।

पुलिस ने बताया कि गंजपारा निवासी शंकर सोनकर और उनकी बहु मंजु सोनकर पति करन सोनकर का करंट लगने से मौत हो गई । सुबह मंजु सोनकर नहाकर जैसे ही कपड़ा सुखाने लगी उसी तार मे करंट दौड़़ रहा था जिससे उसे करंट लग गया। तभी उसकी सास ने जोर जोर से आवाज लगाया जिसे सुनकर उनका ससुर शंकर आया और उसे जो समान मिला उसी से बहु को करंट से छुड़ाने का प्रयास किया और तभी तार शंकर के ऊपर आ गया जिससे वो भी करंट की चपेट मे आ गया।

बताया जा रहा है कि सोनकर परिवार घर के पीछे साइड लगे लोहे के पाइप में बल्ब लगाया था और उस लोहे के पाइप में कुछ वायर लपेटा हुआ था। रात में आये आंधी तूफान के कारण लोहे के पाइप में कोई वायर से करंट आ गया होगा जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि उस पाइप में करंट आने से उसके साथ जुड़े कपड़ा वाले तार में भी करंट आ गया जिससे दोनों की मौत हो गई है दोनों के शव को मच्युरी भेज कर पंचनामा की कारवाई किया जा रहा है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More