February 19, 2025 11:31 am

लोग अपने ही घर में सुरक्षित नहीं -ये सुशासन नहीं भाजपा का कुशासन है

उन्होंने बताया कि दुर्ग जिले के ग्राम गनियारी में दोहरे हत्याकांड में दादी और पोती की जान चली गई अभी तक अपराधियों तक पुलिस पहुंच नहीं पाई है प्रदेश के गृहमंत्री दुर्ग जिले के प्रभारी मंत्री हैं, उनकी पुलिस अभी तक अपराधियों को ढूंढ नहीं पाई है। शहर के बीचो-बीच महंगी कॉलोनी बस रही है वहाँ दुर्ग में पत्थर से कुचलकर युवक की निर्मम हत्या हो जाती है ।
इस उपलब्धि को सुशासन kaa दंभ भरने वाले भाजपा विधायकों ने विष्णु के सुशासन का नाम दिया है।
गृह मंत्री के प्रभार वाले जिले में लगातार अपराध बढ़ रहे हैं इस पर रोक नहीं लग पा रहा है।
भाजपा के पास धर्म के नाम पर मौहोल ख़राब करके विधायक बनाने का रिकार्ड है आज वो विधायक भी नदारत है, इनकी ही सरकार में
गौ सेवक की हत्या हुई भाजपा के कुशासन में उनके घर से कोई विधायक, सांसद नहीं गया , नफ़रत की राजनीति करने वाली पार्टी के राज में अब कोई सुरक्षित नहीं रह गया है।
बीते चार महीनो में भाजपा का चाल चरित्र सामने आ गया है।
अपराधियों पर कोई अंकुश नहीं है जबकि और बुलंद हो गए हैं ,ऐसा लगता है जैसे प्रदेश में अपराधियों की सरकार आ गई है,
अगर भाजपाइयों में थोड़ी भी नैतिकता बची हो तो गृहमंत्री विजय शर्मा को तत्काल इस्तीफा देना चाहिए। अवैध कार्य का विरोध करने वाले भाजपाई पूर्व से ही उनसे सेटिंग की राजनीति करने लगे
महादेव सट्टा के नाम पर एक वीडियो के आधार पर पूर्व मुख्यमंत्री पर FIR करवाया गया , आज हर क्षेत्र में सट्टा खिलाया जा रहा है गुगल में बाक़ायदा दर्जनों एप उपलब्ध है , इन्हें ज़रूर भाजपा नेताओं का संरक्षन और मोदी की गारंटी प्राप्त है तभी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है , ऐसे में भूपेश बघेल जी के ऊपर की गई FIR की थ्योरी के अनुसार EOW को जिन जिन क्षेत्र में यह अवैध व्यापार हो रहे हैं वहाँ के क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों व ज़िम्मेदार प्रशासनिक अधिकारियों के ऊपर तत्काल FIR करवा देना चाहिए । और ऐसा नहीं करने की स्तिथि में इनकी भी भूमिका संदिग्ध प्रतीत होगी
फ्यूचर गेमिंग कंपनी से चंदा लेने वाले चंदा मामा आज हार के डर से झूठा FIR करवाकर कांग्रेस को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं जो छत्तीसगढ़ की जानता और कांग्रेस के कार्यकर्ता अब बर्दास्त नहीं करेगी और इसका मुंहतोड़ जवाब देगी ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More