March 25, 2025 9:13 pm

कांग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू का धुआंधार चुनावी अभियान : जीत दिलाने वरिष्ठ कांग्रेसियों के साथ जमीनी कार्यकर्ता एकजुट

भिलाई। रिसाली नगर निगम के निर्वाचित पार्षद, पूर्व पार्षद सहित वरिष्ठ कॉंग्रेस नेताओं की महत्वपूर्ण बैठक प्रगतिं नगर रिसाली में आयोजित की गई। बैठक में दूर्ग लोकसभा के कॉंग्रेस प्रत्याशी राजेन्द्र साहू, पूर्व विधायक प्रतिमा चन्द्राकर, पूर्व जिलाध्यक्ष हेमंत बंजारे, रिसाली महापौर शशि सिन्हा, सभापति केशव बंछोर, विशाल देशमुख विशेष रूप में उपस्थित रहे। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई। बैठक का संचालन सभापति केशव बंछोर व आभार पार्षद सनीर साहू ने किया।

बैठक में पूर्व जोन अध्यक्ष राजकुमार देशमुख, ब्लाक अध्यक्ष मुकुंद भाऊ, पूर्व पार्षद धन्नू नाग, दिनेश पटेल, ममता यादव, पूर्व पार्षद दशरथ भारद्वाज सहित अन्य कांग्रेस नेताओं ने अपने विचार रखे। इस अवसर पर पूर्व पार्षद सन्तोष देशमुख, राकेश मिश्रा, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत बंजारे, पूर्व पार्षद चुम्मन देशमुख, पार्षद सनीर साहू, सोनिया देवांगन, गोविंद चतुर्वेदी, जमुना ठाकुर, विलास बोरकर, जहीर अब्बास, ब्लॉक महामंत्री चन्द्रकान्त कोरे अशोक सिन्हा सहित अन्य कांग्रेसी उपस्थित रहे।

आज दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के ग्राम नगपुरा में आयोजित बैठक में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू शामिल हुए और ग्रामवासियों से भेंट मुलाकात कर बातचीत की। उनकी समस्याओं को संज्ञान में लेने के साथ ही उन्हें कांग्रेस की न्याय गारंटी की जानकारी दी। बैठक में माताएं-बहनें, वरिष्ठजन व युवा साथी उपस्थित रहे।

लोकसभा चुनावी दौरे के दौरान राजेन्द्र साहू ने श्री श्याम बाबा के प्रगटोत्सव के अवसर पर कादम्बरी नगर स्थित श्री खाटू श्याम बाबा मंदिर में जाकर पूजा-अर्चना की और सभी के सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की। मन्दिर में चल रहे भजन का आनंद उठाया। मंदिर समिति की ओर से राजेंद्र साहू को श्री श्याम बाबा का गमछा पहनाकर सम्मानित किया गया। बुधवार को कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने रात्रि में दुर्ग से जैन तीर्थ जा रहे जैन समाज के नागरिकों से मिलने और उन्हें यात्रा की शुभकामनाएं देने दुर्ग रेलवे स्टेशन पहुँचे और उपस्थित जैन समाज के लोगों का अभिनंदन किया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More