
नगर पंचायत उतई के कर्मा भवन में जोन स्तर के कार्यकर्ताओ की बैठक संपन्न हुई जिसमें लोकसभा के लोकप्रिय प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने सभी कार्यकर्ता को मिलजुल कर कार्य करने के लिए प्रेरित किया उन्होंने कहा अगर कांग्रेस पार्टी के सभी कार्यकर्ता आम जनों तक अपनी बात पहुंचाकर समर्पित भाव से काम करेंगे तो हमें जीत जरूर मिलेगी सभी कार्यकर्ताओं ने मिलकर पार्टी को समर्पित बहुत पार्टी के प्रति समर्पित भाव से कार्य कर लोकसभा में विजय दिलाने के लिए संकल्प लिया इस दौरान निर्मल कौसरे जी केशव बंटी हरमुख जी रविंद यादव जी प्रदीप चंद्राकर जी नंदकुमार सेन जी डीकेंद्र हिरवाणी पार्षद प्रहलाद वर्मा तोशन साहू वीरेंद्र गोस्वामी सुरता सिंह गढे राकेश साहू संजय गोस्वामी सरपंच घनश्याम साहू तुकेंद्र ठाकुर महेश कौशिक जोन स्तर के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ता भीष्म हिरवाणी जी राजेश साहू रूपेन्द्र साहू घनश्याम गजपाल डोमन हिरवाणी युवा साथी कैलाश देवांगन तोरण ठाकुर पुरेंद्र चंद्राकर योगेश मंडले अजय वर्मा तिलेश्वर साहू गोवर्धन साहू श्रवण साहू संतोष मानिकपुरी संतोष बमभोले थान सिंह गुरु परख धनंजय नेताम प्रेम नारायण साहू कैलाश देवांगन सत्यप्रकाश कौशिक टीकम यादव छत्रपाल देवांगन शुभम बमभोले महिला कार्यकर्ता राधिका हिरवानी पूनम हिरवानी सुनीति साहू मालती सोनवानी अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे कार्यक्रम का संचालन नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम ने किया


Author: mirchilaal
