April 18, 2025 3:33 pm

लंगूरवीर मंदिर में 24 को होली नृत्य प्रतियोगिता

File Photo

दुर्ग।शनिचरी बाजार स्थित भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर में 24 मार्च को होली उत्सव धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इस अवसर पर मंदिर पब्लिक ट्रस्ट द्वारा संचालित गुरुकुल में प्रातः 7:30 बजे से हनुमान चालीसा पाठ प्रतियोगिता और प्रातः 9 बजे से राधा कृष्ण होली नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तत्पश्चात फूलों की होली खेलकर खुशियां मनाई जाएगी। उत्सव के अंतिम पड़ाव पर गुरुकुल के बच्चों को बालभोग करवाया जाएगा। राधा कृष्ण होली नृत्य प्रतियोगिता के प्रभारी आचार्य मेघा राठी, पूनम यादव और अन्य प्रतियोगिता व कार्यक्रम के प्रभारी अधिवक्ता आशीष शर्मा बनाए गए हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभागी हिस्सा लेने प्रभारियो से संपर्क कर सकते हैं। उक्तआशय की जानकारी देते हुए भगवान श्री लंगूरवीर मंदिर शनिचरी बाजार पब्लिक ट्रस्ट अध्यक्ष मानव सोनकर ने होली उत्सव में श्रद्धालुओं से शामिल होने की अपील की है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More