
राजनांदगांव। ज़िला संगठन सचिव ज़िला साहू संघ युवा प्रकोष्ठ अंकित साहू ने कहा की साहू समाज को भाजपा केवल वोट के लिए उपयोग करती है वोट लेने के बाद समाज को भूल जाती है और अपमानित करने का काम करती है पहले भाजपा नेत्री सरोज पांडे ने साहू समाज का अपमान किया था जिसके परिणाम में उन्हें लोकसभा चुनाव में हार का
सामना करना पड़ा था आज भाजपा नेता फिर साहू समाज का अपमान कर रहे है।

साहू समाज के साथ हो रहा बर्ताव सही नहीं है जल्द ही अगर साहू समाज को अपमानित करने वाले भाजपा नेताओ को गिरफ़्तार नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन किया जाएगा जिसकी पूरी ज़िम्मेदारी सांसद संतोष पांडे और उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा की होगी।

Author: mirchilaal
