April 18, 2025 4:18 pm

तेज रफ्तार ने ली फिर जान कार डिवाईडर से टकराई, दो युवकों की मौत

दुर्ग। दुर्ग-धमधा रोड स्थित पुलिस मोर्चा प्वाइंट के पास मंगलवार की रात एक कार अनियंत्रित होकर सीधे डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार मोहनीस उर्फ मोंटी कौशल 23 वर्ष पिता गुलाकी कौशल सिकोलाभाठा और इमलेश देशलहरे 17 वर्ष पिता स्व. नरेन्द्र कुमार देशलहरे खुशी पैलेस के पास सिकोलाभाठा निवासी की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कार सवार दो अन्य युवकों को गंभीर चोंटे आने से जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मृतक मोहनीस उर्फ मोंटी कौशल पेशे से ड्राइवर था। मृतक इमलेश देशलहरे मोहनीस का मित्र था।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मोहनीस इमलेश के अलावा दो अन्य युवक मंगलवार की रात करीब 11 बजे के आसपास सिकोलाभाठा से कार में सवार होकर धमधानाका की ओर जाने निकले थे। वे धमधा रोड पर पुलिस मोर्चा प्वाइंट के पास पहुंचे थे, तभी कार अनियंत्रित होकर सीधे डिवाईडर से जा टकराई। हादसे के समय कार तेज रफ्तार पर थी। जिससे डिवाईडर से टकराने पर कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार मोहनीस कौशल और इमलेश देशलहरे की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि मृतकों के दो अन्य साथियों को गंभीर चोंटे आने से उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। बहरहाल मोहन नगर पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच पर लिया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More