March 25, 2025 10:04 pm

डोनेट थोड़ा सा ने अपना दसवां खुशियों की होली का किया आयोजन

डोनेट थोड़ा सा ग्रुप द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना 10वा खुशियों की होली का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत नयनदीप ब्लाइंड स्कूल, सिविक सेंटर जाके बच्चो के साथ होली मनाकर खुशियों की होली प्रारंभ की गई ।जहां बच्चों को खाना खिलाया गया और उनको गुब्बारा, पिचकारी, रंग गुलाल और मीठा नमकीन का पैकेट भी दिया गया!!उसी कड़ी मे 24 मार्च को ऋषभ परिसर दुर्ग मे आयोजन किया गया जिसमे 26 आंगनवाड़ी के 300 बच्चो के साथ, वृंदावन की तर्ज पर फूलों की होली खेली गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गौतम पारख, अजय भसीन, पायल जैन, संध्या मदन मोहन ,डॉक्टर मानसी गुलाटी,रितिक नेमा उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का प्रारंभ हरी धुन के साथ शुरू की गई, जिसे अक्षय पात्र के प्रेम विलास प्रभु जी एवं उनके साथियों द्वारा किया गया। तत्पश्चात राधे कृष्णा के साथ फूलो की होली खेली गई। के आर डांस समूह द्वारा कृष्ण लीला के साथ होली पर आधारित कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। अनुष्का द्वारा कृष्ण धुन पर बेली डांस की प्रस्तुति दी गई।
हमारे इस होली कार्यक्रम मे एनजीओ समितियां सेवक जन फाउंडेशन, नव दृष्टि फाउंडेशन,oxy जोन एन्वायरमेंट , गगन फाउंडेशन,जोगीरा ग्रुप, पॉस्टिविटी एक्सो ग्रुप सम्मिलित हुआ जिन्होंने अपना योगदान दिया । आंगनवाड़ी सहायिकाओं द्वारा भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने मे पूर्ण योगदान रहा एक एक बच्चो को लाने का कार्य इन्ही के द्वारा होता है।
टीम के अध्यक्ष अभिजीत पारख जो लगातार 10 वर्षो से खुशियों की होली का आयोजन करते आ रहे है आने वाले समय मे उन्होंने 500 बच्चो के साथ लक्ष्य रखा है। टीम के मेंबर राज आढ़तिया ,विकास जायसवाल, पिया जायसवाल , रूपल गुप्ता , लाला, पलक ,संध्या जी ,स्मिता तांडी,अंजलि सिंह,हरजिंदर सिंह,अविनाश,भास्कर,हर्षु,खुशबू ,नेहा, सविता,भानु ,गौरव,रोहन,दीपशिखा, हर्षिका,अनुष्का आदि उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More