February 18, 2025 1:55 am

भाजपा के बूथ विजय अभियान का हुआ आगज़

भाजपा के बूथ विजय अभियान के तहत आज दुर्ग जिला भाजपा के जेवरा सिरसा मण्डल में लोकसभा चुनाव की तैयारी हेतु ग्राम रवेलीडीह के गोड़वाना भवन में शक्तिकेंद्र प्रभारी व बूथ अध्यक्ष की कामकाजी बैठक आयोजित किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के तौर पर बैठक प्रभारी संतोष सोनी ने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर विभिन्न बिन्दुओं पर मार्गदर्शन प्रदान करते हुए संगठन के करणीय कार्यों को जमीनी स्तर पर करने हेतु टिप्स दिए बैठक की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष जीतेन्द्र यादव ने की एवं संचालन महामंत्री मिथिलेश कश्यप ने तथा आभार प्रदर्शन
महामंत्री भीषम मढरिया ने किया!    बैठक में मुख्य रूप से पूर्व मण्डल अध्यक्ष बलदेव निषाद, सांसद प्रतिनिधि प्रेमलाल नायक, जिला कार्यसमिति सदस्य सचिन्द्र राजपूत, अश्वनी टंडन,दिलीप वर्मा, गुलाब साहू,  प्यारी बाई पवार, केसर गौर, सरपंच सुनीता दुबे, लक्ष्मी कुम्भकार, नूतन, पूसऊ ठाकु, नरसिंह धनकर, घनश्याम साहू, किशन साहू, लालमन यादव, योगेंद्र, कन्हैया, कौशल देशमुख, शेषनारायण बंछोर, डोमार वर्मा,अशोक मन्धारे, द्वाराका हेमंत मिथलेश साहू, दुष्यंत धनकर, भगेला ठाकुर, प्रेमचंद साहू, पवन साहू सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे!

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More