
दुर्ग लोकसभा के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का दौरा कार्यक्रम ग्राम चंदुनु मऊ व मरका में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा व पूर्व मंत्री गुरु रुद्र कुमार की विशेष उपस्थिति में किया गया अपने उदबोधन में लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र साहू ने कहा कि देश में बेरोजगारी में युवा की दर 83% के ऊपर है यह हमारे युवाओं के साथ छल किया है मोदी सरकार ने ,दुर्ग के पूर्व सांसद विजय बघेल ने आज तक लोकसभा में छत्तीसगढ़ के लिए कोई भी प्रश्न नहीं उठाया किसानों की दुर्गति पर भी इन्होंने कोई प्रश्न नहीं उठाया है कोरोना काल में सांसद महोदय की अनुपस्थिति जनता के सामने थी। हमें देश के लिए एक अच्छा सांसद चुनना है|अगर एक सांसद अपने क्षेत्र का विकास नहीं कर सकता है तो वह किसी काम का नहीं है राहुल गांधी ने महालक्ष्मी योजना के माध्यम से प्रत्येक गरीब महिला को ₹1 लाख वार्षिक देना का घोषणा की है। बेरोजगार युवाओं हेतु अप्रेंटिसशिप के माध्यम से सालाना ₹1 लाख उन्हें भी दिया जाएगा कांग्रेस की सरकार सदैव गरीब जनता सामान्य वर्ग एवं युवाओं के साथ रही है।
इस कार्यक्रम में बेमेतरा के पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा पूर्व मंत्री रुद्र गुरुजी बंसी पटेल विपिन मिश्रा प्रभारी नवागढ़ शत्रुघ्न सिंह साहू सुरेंद्र तिवारी अयोध्या चंद्राकर विजय बघेल शशि प्रभा गायकवाड सुशील जोशी जिला पंचायत सदस्य नेम निषाद जनपद सदस्य लोकेश वर्मा नंद साहू व्हाई डिंडोरी जी तर जनार्दन छोटेलाल साहू दादू मारकंडे डेट जैन पुरी गोस्वामी रितेश शर्मा उपाध्यक्ष जनपद नवागढ़ ईश्वरी साहू कैलाश सोनी ताराचंद भास्कर सनी साहू उपस्थित थे


Author: mirchilaal
