
दुर्ग। भाजपा नेता चर्तुभुज राठी के घर और कार्यालय मे इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। अमर बिल्डर्स मे छापे की खबर से हड़कंप मच गया है।मिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर मे चार पांच गाड़ियों मे इनकम टैक्स के अधिकारी
दुर्ग में भाजपा नेता चतुर्भुज राठी के ऑफिस अमर बिल्डर्स पहुंचे।पुलगांव रोड पर महेश कालोनी में भाजपा नेता चतुर्भुज राठी के घर और उनके आफिस में इंकम टैक्स अधिकारियो की टीम ने छापा मारा। उनके अलावा छावनी क्षेत्र में भी एक व्यापारी के निवास पर छापा मारे जाने की खबर है। अभी इसका खुलासा होना बाकी है।

उनकी कंपनी अमर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को सील कर दिया गया है। चतुर्भुज राठी ने विधानसभा चुनाव में दुर्ग से भाजपा की टिकट के लिए दावा किया था। पूरे शहर में उनके पोस्टर लगाए गए थे। टिकट न मिलने पर उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गजेंद्र यादव के पक्ष में प्रचार किया।

Author: mirchilaal
