February 18, 2025 3:28 am

बाजार में न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम में कृषि उपजों की खरीदी नहीं होगी इसकी गारंटी मोदी जी क्यों नहीं देते?

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा आयोजित ढौर के किसान बईठका में शामिल किसानों ने कहा कि भाजपा ने सी 2 लागत पर 50% लाभ जोड़कर एम एस पी घोषित करने का वायदा किया था, केंद्र द्वारा घोषित कृषि उपजों का न्यूनतम समर्थन मूल्य इससे कम है इसके बाद भी किसानों को बाजार में घोषित मूल्य से कम में अपनी उपजों को बेचने के लिए मजबूर होना पड़ता है किसानों ने सवाल उठाया कि मोदी जी इसकी गारंटी क्यों नहीं देते? किसान बईठका में उपस्थित किसानों का कहना है कि जब छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार 3100/- प्रति क्विंटल के भाव से धान खरीदी कर रही है तब एक देश एक कानून की बात करने वाली केंद्र की सरकार इसे ही न्यूनतम समर्थन मूल्य घोषित क्यों नहीं कर देती अलग अलग राज्य में अलग अलग भाव में खरीद क्यों करते हैं?

ढौर के किसान बईठका में राज्य सरकार के कृषक उन्नति योजना को निशाने में लेते हुए किसानों ने कहा कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना में बिना भेदभाव के सभी किसानों को समान रूप से प्रति एकड़ 9 हजार रुपए आदान राशि मिलती थी लेकिन वर्तमान विष्णु देव साय सरकार के योजना में सिर्फ सरकार को धान बेचने वाले किसानों को ही 19257/- प्रति एकड़ आदान राशि प्रदान किया गया है किसानों ने कहा कि सरकार को बिना भेदभाव के सभी किसानों को समान रूप से प्रति एकड़ 19257/- आदान राशि प्रदान करना चाहिए, इसके अलावा किसानों ने न्याय योजना के अंतिम किश्त की राशि प्रदान करने की मांग की है,

बईठका में शामिल किसानों ने बताया कि कोहका सोसायटी में शामिल गांवों के किसानों के खाते से बीमा योजना के प्रीमियम की राशि काटने के बावजूद फसल खराब होने पर भी बीमा लाभ नहीं मिलता,
बईठका में किसानों ने एसीसी सीमेंट कंपनी द्वारा नाला के बहाव में बाधा उत्पन्न करने के कारण किसानों के फसलों को होने वाली क्षति और कंपनी द्वारा किसानों को विश्वास में लिए बिना सड़क निर्माण करने के लिए सर्वे कराये जाने पर रोष व्यक्त किया गया,
किसान बईठका में ढौर, खेरधा खेदमारा, कुरूद, सिरसा, बोड़े गांव आदि गांवों से कृष्णा साहू, भगतदास, खेलदास, धनंजय, शिवकुमार, विष्णु साहू, पीताम्बर साहू, सोहनलाल, सनत सिंहा, सुरेश वर्मा, ठाकुरराम साहू, सुंदर यदु, ज्ञानेश्वर यादव, धनेंद्र साहू, नरेश वर्मा, महिपाल भारती, गोवर्धन साहू, हिमांचल सिंह, माधोराम साहू, किसुन लाल, संजय ताम्रकार, मनोज मिश्रा,रविप्रकाश ताम्रकार, किसान मितान महासंघ से दिनेश ठाकुर, अमरेष परगनिहा, कमलेश राजपूत, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के बाबूलाल साहू, बद्री प्रसाद पारकर, राजकुमार गुप्त आदि शामिल थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More