April 17, 2025 7:49 pm

आंगनवाड़ी केंद्र में राशन सामानों की चोरी शिकायत दर्ज

सेलूद। समीपस्थ ग्राम मर्रा अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 में अज्ञात व्यक्तियों ने रात्रि में 1 क्विंटल चाँवल और 1 नग गैस सिलेंडर चूल्हा सहित चोरी कर लिया। सुबह सरपंच पालेश्वर ठाकुर को घटना की सूचना आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भानेश्वरी कौशल ने फोन के माध्यम से दी तब सरपंच पालेश्वर ठाकुर ने आंगनबाड़ी का निरीक्षण कर थाना उतई में अपराध दर्ज करवाया।
उतई पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 475, 380 के तहत के अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। अपराध दर्ज कराने के दौरान सरपंच पालेश्वर ठाकुर के साथ सचिव ढालसिंह साहू सहित पंचायत कर्मीगण उपस्थित थे। उतई पुलिस ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आस्वासन ग्राम पंचायत मर्रा के पदाधिकारियों को दिया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More