March 25, 2025 8:46 pm

सांसद विजय बघेल ने दुर्ग में किया घर घर जनसंपर्क

दुर्ग। भाजपा प्रत्याशी को दुर्ग विधानसभा से ऐतिहासिक जीत दिलाने कार्यकर्त्ता घर घर संपर्क कर भाजपा को जिताने अपील कर रहे है। विधानसभा स्तरीय वृहद जनसंपर्क अभियान में विजय बघेल शामिल हुए और दुर्ग की जनता से देशहित में मतदान करने आशीर्वाद लिए। मोदी की गारंटी और डबल इंजन की छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों को बताते हुए विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की मोदी के नेतृत्व देश आगे बढ़ रहा है। सांसद विजय बघेल को पुनः सेवा का अवसर देने जनता में उत्साह उमंग है। आज पंचमी के दिन चंडी मंदिर में माता का आशीर्वाद लेकर जनसंपर्क शुरू किया गया जो बघेरा बस्ती, नयापारा, बजरंग नगर, स्टेशन रोड, पोलसायपारा, तकियापारा, किल्लामंदिर, शिवपारा, गाँधीचौक होते हुए करीब 15 किलोमीटर तक पैदल चलते हुए भ्रमण क्षेत्र में किया गया।
सांसद प्रत्याशी विजय बघेल ने देश का भविष्य सुरक्षित हाथ में बताते हुए देश के विकास में हमें मोदी जी हाथ मजबूत करना है इसलिए आप सभी भाजपा के पक्ष में मतदान कर राष्ट्र निर्माण अपनी भूमिका अदा करे। मोदी सरकार में हर गारंटी पूरी हो रही है इसलिए आज पूरा देश कह रहा है हम भी मोदी के परिवार है।
जनसंपर्क में विनायक नातू, पोषण साहू, शिवेन्द्र परिहार, कविता तांडी, नरेश तेजवानी, कांशीराम कोसरे, देवनारायण चंद्राकर, गुलाब वर्मा, कृष्णा निर्मलकर, श्याम शर्मा, मनमोहन शर्मा, अरुण सिंह, महेश सर्वा, महेंद्र लोढ़ा, अश्वनी चंदेल, इष्टपाल,आशुतोष मिलिंद, अमित पटेल, जयश्री राजपूत, शेखर चंद्राकर, शशि द्वारिका साहू, नरेंद्र बंजारे, मनीष साहू, चैनसुख भट्टड रितेश शर्मा, रमेश श्रीवास्तव, आशुतोष यादव, गणेश यादव, हेमंत गोयल, नारायण शर्मा, भूपेंद्र साहू, संजय शुक्ला, जवाहर जैन, प्रकाश राजपूत, प्रमोद नामदेव, प्रशांत अग्रवाल, कमल शर्मा ज्वाला मरकाम सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More