March 25, 2025 9:38 pm

किसान बईठका में बीजों का दाम बढ़ाने पर उभरा किसानों का असंतोष

छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा धमधा ब्लाक के हसदा गांव में आयोजित किसान बईठका में राज्य सरकार के बीज निगम द्वारा खरीफ फसलों के बीज के दामों में वृद्धि को लेकर किसानों का असंतोष उभरकर सामने आया किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने और खेती की लागत में कमी लाने की बात कही थी लेकिन आय तो दोगुनी नहीं कर पाए उल्टे बीजों के दाम बढ़ाकर लागत को बढ़ा दिया. क्षेत्रीय विधायक ने अपने दायित्व का निर्वाह नहीं किया

किसान बईठका में क्षेत्रीय विधायक को निशाने पर लेते हुए किसानों ने कहा कि वर्षा और ओलावृष्टि से धमधा ब्लाक में फसल को व्यापक क्षति हुई है लेकिन उन्होंने प्रभावित किसानों की सुध लेने के अपने दायित्व का निर्वाह नहीं किया, क्षेत्र का दौरा करके स्थिति का अवलोकन नहीं किया बीमा लाभ और प्राकृतिक आपदा का लाभ दिलाने के लिए कोई पहल नहीं किया
दो साल का बोनस सरकार का अहसान नहीं, किसानों का उधार है जिसे 10 साल बाद बिना ब्याज के लौटाया है

हसदा किसान बईठका में उपस्थित किसानों का कहना है कि विष्णुदेव साय की सरकार ने दो साल का बोनस देकर किसानों पर कोई अहसान नहीं किया है यह सरकार पर किसानों का उधार है जिसे 10 साल बाद बिना ब्याज के लौटाया है. धर्म और जाति के बहकावे में नहीं आकर किसानों के हितों को ध्यान में रखकर वोट करेंगे

किसान बईठका में कहा गया कि राजनीतिक दल किसानों को धर्म और जाति में बांटकर लाभ उठा लेते हैं और सत्ता में आ जाने के बाद किसानों की सुध नहीं लेते किसानों ने संकल्प लिया है कि धर्म और जाति के बहकावे में न आकर लोकसभा के आगामी चुनाव में प्रमुख रूप से दावेदार कांग्रेस और भाजपा के सरकारों की नीति, नीयत, कार्यक्रम, योजना आदि का किसान हित में मूल्यांकन करके वोट करेंगे,
छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन द्वारा आयोजित हसदा किसान बईठका में न्यूनतम समर्थन मूल्य और इसकी कानूनी गारंटी के अलावा राज्य सरकार के कृषक उन्नति योजना पर व्यापक चर्चा की गई और कहा गया कि सरकार को सिर्फ धान उत्पादक किसानों की ही नहीं बल्कि सभी किसानों के हितों का समान रूप से ध्यान रखना चाहिए,

किसान बईठका में हसदा, लिटिया, सेमरिया, सिलतरा, टेकापार फुंडा आदि गांवों से अमृतलाल गुप्ता, राजेन्द्र साहू,संतुलाल पटेल, जनार्दन उमरे, पंचराम साहू, बसंत साहू, पवन साहू, महेश साहू, लोमन साहू, कुलेश्वर साहू, बृज कुमार साहू, रतन साहू, ओमप्रकाश साहू, लेखचंद साहू, तुलाराम साहू, छत्तीसगढ़ प्रगतिशील किसान संगठन के मनोज मिश्रा, बाबूलाल साहू, बद्री प्रसाद पारकर, मेघराज मढ़रिया, आई के वर्मा, राजकुमार गुप्त आदि शामिल थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More