February 19, 2025 12:00 pm

बाबा साहब अंबेडकर ने सभी वर्गों को न्याय देने पर दिया सबसे ज्यादा जोर : शोषित वर्ग के उत्थान के लिए समर्पित जीवन सबके लिए प्रेरक : राजेंद्र साहू

संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर आज कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू ने विभिन्न स्थानों पर आयोजित कार्यक्रमों में बाबा साहेब को आदरांजलि अर्पित की। राजेंद्र साहू ने डॉ भीमराव जयंती के अवसर पर जामगांव कानाकोट, साहू मित्र सभा भिलाई, वार्ड 26 संतराबाड़ी, कुटेलाभाटा, भक्त माता कर्मा जयंती महोत्सव उरला में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल हुए और बाबा साहब अंबेडकर के कार्यों को याद करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का आव्हान किया।

राजेंद्र साहू ने कहा कि डॉ भीमराव अंबेडकर ने पीड़ित और शोषित वर्ग के उत्थान के लिए जीवन भर कार्य किया। शिक्षा पर विशेष जोर देने के साथ ही सभी वर्गों को न्याय देने के सिद्धांत पर आधारित उनका जीवन सभी के लिए प्रेरक है। डॉ अंबेडकर ने अपने जीवनकाल में जितने भी कार्य किये, उससे भारत की सामाजिक तस्वीर में काफी सुखद बदलाव आए। बाबा साहेब अंबेडकर के कार्यों और सामाजिक ढांचे को सुधारने में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।

डॉ बीआर अंबेडकर जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में कानाकोट में डॉ गुलाब साहू, पविशंकर साहू, कामता प्रसाद साहू, मनीष साहू, पारखत साहू, कविता साहूस, आनंद चंदन, भउनेश्वरी साहू, पुनेश्वर साहू, गोपेश साहू, योगेंद्र साहू, चुमेंद्र साहू, कुलेश्वर साहू, कुटेलाभाटा में दुर्ग ग्रामीण अध्यक्ष पुसऊ राम साहू, दुर्ग ग्रामीण महिला अध्यक्ष सुशीला साहू, धालेश साहू, उमाशंकर साहू, गुगन साहू उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More