July 9, 2025 8:11 am

महिलाओं को स्वावलंबन के लिए रोजगार मूलक प्रशिक्षण नई दिशा देगा – बिसराराम यादव

Anil

स्वावलंबी भारत अभियान के तहत् स्व.नौबतराम जी गोयल (इन्डियन इस्पात ग्रुप रायपुर) की स्मृति दुर्ग जिले के कुम्हारी नगर के खूबचंद बघेल वाचनालय कुर्मी भवन महामाया पारा रोड वार्ड नंबर 04 कुम्हारी शासकीय सामुदायिक हॉस्पिटल के पास कुम्हारी की महिलाओं को पेपर कवर लिफाफे और फाइल बनाने का 6 दिवसीय प्रशिक्षण में आज राष्ट्रिय स्वयं सेवक संघ के पूर्व प्रांत संघचालक श्री बिसराराम यादव, छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, शंकर बजाज, मनोज मिश्रा, संघ के दुर्ग जिला कार्यवाह सुनील पटेल, अमलेश्वर नगर के कार्यवाह प्रकाश कश्यप ने पहूँचकर उपस्थित महिलाओं का हौसला बढ़ाया ! इसी कड़ी में बिसराराम यादव ने कहा की जो भी आप प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे है उसके उत्पादों की गुणवत्ता का ध्यान रखे ताकि आपको एक बार ऑर्डर मिलने के बाद पुन: आर्डर मिले इसी कड़ी में चेम्बर के प्रदेश महामंत्री ने उपस्थित महिलाओं को कहा की आप सामान बनाये इसके लिए हम आपके तथा व्यापारियों के बीच एक सेतु का काम करेंगे !


इसी तारतम्य में स्वावलंबी भारत अभियान के प्रांत सह समन्वयक संजय चौबे ने बताया सम्पूर्ण प्रदेश में इस प्रकार के प्रशिक्षण को शुरू करने के लिए उधमी जन अपने परिजनों की स्मृति में शुरू करने के लिए लगातार संपर्क कर रहे है, इसके लिए बड़ी रूप रेखा बनाई जा रही है शहर से दुर के ग्रामो में इस प्रकार के शिविर पर ज्यादा फोकस कर उन्हें स्वावलंबन के लिए प्रेरित किया जाएगा ! संजय चौबे ने बताया कि छ दिवसीय प्रशिक्षण के दौरान विभिन्न प्रकार के उपयोगी पेपर बैग, फाइल और लिफाफे बनाना का प्रशिक्षण दिया जाएगा, पेपर बैग बनाने में ज्यादा पूंजी की आवश्यता नही पड़ती साथ ही ग्रामीण महिलाएं घर पर अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिल कर पेपर बैग का निर्माण कर अच्छी आमदनी घर बैठे ही कर सकते हैं। कूल मिला कर स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा चलाये जा रहे इस ट्रैनिंग कार्यक्रम से ट्रैनिंग प्राप्त कर कुम्हारी की महिलाएं कम पूंजी में ही अपनी आर्थिक स्थित सुधार सकती हैं।

mirchilaal
Author: mirchilaal


Leave a Comment

Read More

Poola Jada

Read More