April 17, 2025 8:22 pm

कड़कती धूप में कांग्रेसी कर रहे चुनाव प्रचार , अरुण वोरा समेत कांग्रेसजनों ने नयापारा और बघेरा में किया जनसंपर्क

दुर्ग लोकसभा चुनाव ने बस अब कुछ ही दिन शेष बचे है. कांग्रेस ने भी पार्टी के निर्देशानुसार बूथ स्तर पर अपने गढ़ को मजबूत करने के लिए अभियान तेज कर दिया है। और
चुनावी रण में उतारकर जन संपर्क अभियान शुरू कर दिया है।

इसी कड़ी में आज कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक अरुण वोरा के नेतृत्व में कांग्रेस जनों ने नयापारा वार्ड 1 और बघेरा वार्ड 56 में सघन जनसंपर्क किया और कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू के पक्ष में वोट देने की अपील की.

वोरा और दुर्ग कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कड़कती धूप में घर घर जाकर मतदाताओं से आने वाले 7 मई को कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू को भारी मतों से विजयी बनाने हेतु आशीर्वाद मांगा.

जनसंपर्क के दौरान महापौर धीरज बाकलीवाल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष गया पटेल , सभापति राजेश यादव , ब्लॉक अध्यक्ष अलताफ अहमद, राजकुमार साहू , राजकुमार पाली , अजय मिश्रा , परमजीत भुई , भोला महोबिया , लिखन साहू , नंदकिशोर शर्मा , अनिल देवांगन , कल्पना देशमुख , बृजमोहन तिवारी, कन्या ढीमर , चिराग शर्मा , पप्पू श्रीवास्तव , बिजेंद्र भारद्वाज , अशोक मेहरा , भूमिका देशमुख , सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More