February 19, 2025 1:30 pm

नौ विधानसभा क्षेत्र में व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन

दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के सभी नौ विधानसभा क्षेत्र में व्यापारी सम्मान समारोह का आयोजन भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक, व्यापारिक व व्यवसायिक प्रकोष्ठ एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा है हमारे देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी तथा दुर्ग लोकसभा के कर्मठ व जुझारू प्रत्याशी श्री विजय बघेल जी ने कहा है कि हमारे देश के छोटे हो या बड़े व्यापारी, सभी देश की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में अहम भूमिका अदा कर रहे हैं इसी वजह से आज हम दुनिया के पांचवी अर्थव्यवस्था बन पाए हैं एवं शीघ्र ही तीसरी अर्थव्यवस्था बनने में भी देश के समस्त व्यवसायी एवं व्यापारियों का उल्लेखनीय योगदान रहेगा जिनका हमें हृदय से सम्मान करना चाहिए इस सम्मान समारोह में छोटे से छोटे फुटकर व्यापारियों से लेकर बड़े से बड़े व्यापारियों तक को आमंत्रित कर हम उनका सम्मान करेंगे जिसके अंतर्गत विधानसभा वार कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई है जिसमें कल 19 अप्रैल को पाटन विधानसभा के पाटन नगर में सम्मान समारोह की तैयारी के लिए होरीलाल देवांगन, नरेश केला, निर्मल जैन, योगेश भाले, श्रीमती निशा सोनी एवं व्यास नारायण देवांगन, अहिवारा विधानसभा सम्मलेन के आयोजन 20 अप्रैल की तैयारी हेतु योगेश्वर सोनी, दुर्गेश अग्रवाल, रामाधार शर्मा, अनिल जेठानी, सुनील अग्रवाल, विशाल राठौर तथा 20 अप्रैल को ही साजा विधानसभा सम्मलेन की तैयारी हेतु नवीन जैन, पियुष ताम्रकार, रावल जैन तत्पश्चात 21 अप्रैल को नवागढ़ विधानसभा सम्मलेन की तैयारी हेतु वल्लभ ठाकुर, राजेश जैन एवं विनोद साहू एवं 21 अप्रैल को ही बेमेतरा विधानसभा सम्मलेन की तैयारी हेतु राजेश दीवान, अमित माहेश्वरी, सुरेश पटेल आदि फिर दुर्ग शहर विधानसभा एवं दुर्ग ग्रामीण विधानसभा सम्मलेन का आयोजन 28 अप्रैल को किया जायेगा जिसकी तैयारी हेतु अनूप गटागट, अशोक राठी, भागवत सोनी, प्रणय महेश्वरी, सजल जैन व ओम प्रकाश सिंह, वैशाली नगर विधानसभा तथा भिलाई नगर विधानसभा सम्मलेन का आयोजन 29 अप्रैल की तैयारी हेतु चिन्ना राव, मनोहर कृष्णानी, राजेश गुप्ता एवं उत्तम जैन की टीम लगातार व्यवसाईयों व व्यापारियों से मिल कर उन्हें निमंत्रण पत्र देकर सम्मलेन को सफल बनाने में जुटे हुए हैँ! दुर्ग लोकसभा के समस्त नौ विधानसभाओं के सम्मलेन की व्यवस्था एवं कार्यक्रम को सुचारु रूप से संचालित करने हेतु आयोजन समिति के लोकसभा प्रभारी शिव चंद्राकर, सह प्रभारीगण चेबर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन, भाजपा नेता संतोष सोनी दुर्ग, नथमल कोठारी साजा, गार्गी शंकर मिश्रा भिलाई, प्रदीप जैन, संजय सिंह एवं सुनील मिश्रा समस्त विधानसभा के प्रमुख नगरों में लगातार प्रवास एवं बैठक आयोजित कर कार्यक्रम को सफल बनाने में लगे हुए हैँ!

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More