April 17, 2025 8:19 pm

पाटन में हुआ व्यापारी सम्मान समारोह

भारतीय जनता पार्टी के आर्थिक, व्यापारी व व्यवसायीक प्रकोष्ठ एवं चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के संयुक्त तत्वाधान में दुर्ग लोकसभा स्तरीय व्यापारी सम्मान समारोह के तहत प्रथम आयोजन पाटन विधानसभा में किया गया जिसमे पाटन नगर, जमगांव आर, रानीतराई, जमगांव एम, लोहरसी क्षेत्र के सैकड़ो छोटे बड़े व्यवसायी व व्यापारी शामिल हुए और एक स्वर में मोदीजी को प्रधानमंत्री एवं दुर्ग लोकसभा सांसद के तौर पर विजय बघेल को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया! इस अवसर पर प्रमुख रूप से दुर्ग लोकसभा के भाजपा के सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, कार्यक्रम के लोकसभा प्रभारी शिव चंद्राकर, सह प्रभारीगण अजय भसीन प्रदेश महामंत्री चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स, भाजपा नेता संतोष सोनी, सुनील मिश्रा, मंडल अध्यक्ष लालेश्वर साहू, लोकमणी चंद्राकर, हर्षा चंद्राकर, होरीलाल देवांगन, व्यासनारायण देवांगन, निर्मल जैन, नरेश केला व निशा सोनी ने व्यापारियों का सम्मान किया! इस अवसर पर प्रमुख रूप से प्रतिष्ठित व्यवसायी व व्यापारीगण यादव राम देवांगन सरस्वती कपड़ा पाटन, जगदीश मालपानी भवन निर्माण सामग्री पाटन, मुन्नालहरी शु कार्नर, पवन देवांगन हार्डवेयर पाटन, मनोज साहू गायत्री मेडिकल पाटन, जनक देवांगन गायत्री बर्तन भण्डार, भंवर लाल सोनी ज्वेलर्स पाटन,देवआनंद देवांगन इलेक्ट्रानिक्स, अभिषेक तिवारी मोबाइल दुकान, खिलावन देवांगन फल दुकान, मंगल तारे चाट दुकान, दशरथ देवांगन सायकल स्टोर्स, हेमलता पटेल फ़ैन्सी स्टोर्स, अनिल इंटरप्राइजेज रानीतराई, नरेंद्र ज्वेलर्स रानीतराई, शंकर मेश्राम रानीतराई, महिला व्यवसायी प्रेमा सोन, सीता देवांगन, रूपेन्द्र देवांगन फ्लेक्स पाटन, मोहित साहू, शैलेश आदिल कसही, आसकरण जैन जामगाँव आर,पुखराज जैन कपड़ा व्यापारी जामगांव, राज देवांगन पाटन, अरुण देवांगन पाटन, कमलेश साहू बिलहरी, डमरचंद राठी बेलहारी, भरत साहू बीजाभाटा, अलख निषाद सोनपुर, राकेश धुरंधर रानीतराई, राजू साहू जामगांव, मुकेश साहू जामगांव, राधेश्याम राठी, टीकम चंद्राकर एवं युधिष्ठिर चंद्राकर जामगांव आर सहित सैकड़ो व्यापारी शामिल हुए!! सम्मान समारोह को मुख्य रूप से लोकसभा सह प्रभारी राजीव अग्रवाल, दुर्ग जिला भाजपा अध्यक्ष जीतेन्द्र वर्मा, कार्यक्रम प्रभारी वरिष्ठ भाजपा नेता शिव चंद्राकार एवं चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के प्रदेश महामंत्री अजय भसीन ने सम्बोधित किया, कार्यक्रम का संचालन भाजपा नेता संतोष सोनी ने एवं आभार प्रदर्शन पाटन नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले ने किया!!

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More