April 17, 2025 8:11 pm

गैर हिन्दू के प्रवेश पर विहिप बजरंग दल ने किया मां चंडिका का विधि विधान के साथ शुद्धिकरण

दुर्ग. विगत दिनों कांग्रेस प्रत्याशी के प्रचार में आए गैर हिंदू (मुस्लिम) ने माता चंडिका के गर्भगृह में प्रवेश किया गया जिससे हिंदुओं की धार्मिक भावना आहत हुई, माता चंडिका दुर्ग नगर की अधिष्ठात्री देवी है और नगर का हिंदू समाज माता चंडिका को अपना आराध्य मानता है। यहां कोई भी हिंदू मंदिर के गर्भगृह में नहीं जाते, राजनीति करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी के साथ गैर हिंदु का गर्भगृह में प्रवेश मंदिर प्रबंधन की घोर लापरवाही व्यक्त करता है जिसके विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल एवं विप्र कल्याण परिषद के कार्यकर्ता और नगर के स्थानीय पंडित पुजारी एकजुट होकर 100 से अधिक संख्या में माता चंडिका के मंदिर में प्रवेश किये और तीर्थराज प्रयाग के जल से माता के मंदिर की सीढ़ियां को धोकर मंदिर के गर्भगृह को शास्त्रीय विधि विधान के साथ शुद्ध किया और मंदिर प्रबंधक जय शर्मा और गिरधर शर्मा को ज्ञापन भी दिया कि आगे से कोई भी राजनीतिक दल मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश न करें यदि आपके द्वारा लापरवाही होती है तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल उग्र आंदोलन करेगा मंदिरों की रक्षा करना विहिप का प्रमुख उत्तरदायित्व है
शुद्धिकरण आंदोलन में विश्व हिंदू परिषद छत्तीसगढ़ के मंदिर एवं अर्चक पुरोहित प्रांत प्रमुख आचार्य नीलेश शर्मा, विभाग मंत्री अनिल गुर्जर, विभाग विशेष संपर्क प्रमुख शैलेन्द्र सिंह परिहार, बजरंग दल विभाग सह संयोजक राकेश रामलोचन तिवारी,जिला संयोजक बजरंग दल सौरभ देवांगन, पुष्पराज सिंह, खेमलाल सेन, जीवेश उपाध्याय,सुधीर गौतम,महेश नायडू,अंजय ताम्रकार,रिजू ताम्रकार,अरुण मिश्रा,भीष्म तिवारी,पंकज तिवारी,तोरण तिवारी,मयंक शर्मा बलदाऊ साहू, लोकेश सेन,तिवारी,नितिन वैष्णव,सतीश चंदेल,चमन कुंभकार,गौरव जैन,नरसिंह सिंहा डोमन साहू दिनेश पांडे, मिलाप निषाद, ओमप्रकाश देवांगन, किशन साहू, गोविन्द कसेर, जितेंद्र चक्रधारी, यशवंत चक्रधारी हरेंद्र साहू, तरुण तेंदुलकर, राजेंद्र वर्मा, लकी सेठी, आशुतोष तिवारी, रोहित टाडेकर,रोहन साहू, सोहन निषाद दाऊ निषाद, बिट्टू सिन्हा, राहुल साहू, राजेश साहू, रोहन,रोहित,सुमित,टिकेश निषाद,तोरण ढीमर, लक्की चक्रधारी, पप्पू साहू, प्रवीण निषाद आदि बहुसंख्यक हिन्दू समाज की उपस्थिति रही.

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More