
भाजपा लोक सभा चुनाव की तैयारी मिशन मोड पर चल रही है नुकड़ सभा के माध्यम से प्रचार प्रसार दौर चल रहा है नीयत सही तो नतीजे सही कमल का बटन दबाएं भाजपा को जिताएं फिर एक बार मोदी सरकार और अबकी बार 400 पार के संकल्प के साथ दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मंडल के विभिन्न ग्राम महमरा , थनौद रुदा , भोथली, आलबरस, माशाभाट, चिंगरी भरदा, कोनारी में जनसंपर्क कर भाजपा के जनप्रिय प्रत्याशी व लोकप्रिय सांसद को भारी बहुमत से विजयी बनाने का आग्रह किया।साथ ही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान किया जा रहा है.

इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू महामंत्री शिव निषाद,महिला मोर्चा अध्यक्ष श्रीमति यामनी हरमुख ,युवा मोर्चा अध्यक्ष लिलेश्वर देशमुख, मीडिया प्रभारी विनोद साहू कन्या शक्ति जिला संयोजक प्रिया साहू महामंत्री पुराण देशमुख सरपंच खेमेश्वरी निषाद,खेमलाल साहू , सिरोतन,साहू,कोमल साहू,लक्ष्मी साहू, प्रिया साहू, कुभकरन ,राज कुमार,निषाद कुंजलाल लोकेश, बिसेसर,यादव बुधारे निषाद, दशरथ निषाद, लक्ष्मीनाथ साहू हिरदे निषाद तारक सिन्हा, होल्कर सिन्हा, चंद्रकान्त सिन्हा, नेमी देशमुख, डा राजेश्वर यादव , टेकु सिंह, रघुनाथ देशमुख,संतोष महाजन यामनि देशमुख, मंटू देशमुख नरेन्द्र देशमुख, हेमंत यादव,उत्तम देशमुख तम्रधावज साहू, पूना राम देशमुख, अमर सिंह देशमुख,नारायण देशमुख,रोहित देशमुख,भुखाऊ राम साहू सरपंच सुरेश साहू बूथ अध्यक्ष गिरवर साहू, भागवत पटेल, पूनारद साहू, कुलेश्वर साहू, लालचंद्र निर्मल कर,कुशल साहू,लाला राम, मनोज निषाद रामेश्वर यादव ,शारदा साहू, एवन सेन ,युगल किशोर साहूव बड़ी संख्या में देव तुल्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे.

Author: mirchilaal
