
भिलाई। वैशाली नगर विधान सभा में राजेंद्र साहू ने आज वार्ड क्रमांक 19 से 37 तक जनसंपर्क अभियान कर सभा को संबोधित किया । उन्होंने सभा में कहा की आज केंद्र की मोदी सरकार देश की सार्वजनिक संपत्ति को बेच कर देश में बेरोगारी बढ़ा रही है। बीएसपी को बचाना है तो कांग्रेस की सरकार बनानी है। जनसंपर्क अभियान में भिलाई जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मुकेश चंद्राकर,भिलाई नगर निगम महापौर नीरज पाल,सभापति गिरवर बंटी साहू, साडा के पूर्व उपाध्यक्ष बृजमोहन सिंह, एमआईसी मेंबर संदीप निरंकारी,केशव चौबे,नेहा साह सेवा दल के प्रदेश महासचिव जे आर साहू , प्रदेश महिला कांग्रेस महामंत्री नीलू नीमेश ,ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुपेला कोसा नगर अध्यक्ष नंदकुमार कश्यप,ब्लाक कांग्रेस कैंप अध्यक्ष रामा विश्वकर्मा,जिला अल्पसंख्यक कांग्रेस अध्यक्ष फारुख खान, वैशाली नगर जोन अध्यक्ष रामानंद मौर्य, ईश्वरी बढ़नी ,सेवा दल के जिला अध्यक्ष अब्दुल कादिर सिद्दीकी, ब्लाक महामंत्री इस्माईल खान,मेरिक सिंग, संजीत चक्रवर्ती, राम आसरे सोनकर, इजराइल खान, भूपेंद्र सिंग, अजय शिवबरीकर , रविंद्र सिंग रंधावा, शिव साहू,अनिशा बघेल,बलदाऊ पिपरिया,कुंभ लाल साहू, अनुसूया मरकाम , कीर्ति सिंह शोएब खान,अनिल सिंह, हारून खान,रफीक खान, राजेश चौधरी,विनोद यादव, हीरा शंकर साहू, भरत टंडन, अंजू आचार्य, जिला ब्लाक के पदाधिकारी वार्ड पार्षद,बूथ अध्यक्ष वार्ड अध्यक्ष महिला कांग्रेस सहित कांग्रेस के वरिष्ठ जन शामिल हुए ।

कांग्रेस प्रत्याशी चुनावी जनसंपर्क अभियान शुरुवात वार्ड क्रमांक 19 राजीव नगर रामनगर से किया गया वार्ड-20 वैशाली नगर गोल मार्केट वार्ड 21 कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड चौक, वार्ड 22 लीलामंच पुरानी बस्ती कुरूद प्रभारी शिव साहू, वार्ड 23 दुर्गा मंच घासीदास नगर प्रभारी उषा शर्मा, वार्ड 24 फौजी नगर हाउसिंग बोर्ड प्रभारी नितिश यादव, वार्ड 25 जवाहर नगर चंदन पारा प्रभारी अनिशा बघेल, वार्ड 26 प्रगति क्लब के पास रामनगर वार्ड 27 नेहरू चौक केम्प- प्रभारी जोहन सिन्हा, वार्ड 28 सुभाष चौक केम्प-01, प्रेमनगर प्रभारी अरविंद राय, वार्ड 29 दुर्गा मंच के पास अर्जुन नगर, प्रभारी जय वर्मा, वार्ड-30 पटेल डेयरी के पास, 18 नंबर रोड प्रभारी जी. राजू, वार्ड 31 मदर टेरेसा नगर प्रभारी संजय विश्वकर्मा, वार्ड 32 जे.पी. नगर स्कूल के पास प्रभारी शशिकांत साव, वार्ड 33 अंडा चौक संतोषी पारा प्रभारी दुर्गा प्रसाद साहू, वार्ड क्रमांक 34 शीतला मंदिर कैम्प-02, प्रभारी सलीम, वार्ड 35 जनता स्कूल के पास प्रभारी दुष्यंत सिन्हा, वार्ड 36 सूर्य नगर प्रभारी देव कुमार, वार्ड 37 मन्नान आफिस के पास सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ दुर्ग लोकसभा प्रत्यासी राजेंद्र साहू ने सभा लेकर जनसमर्थन मांगा कर जनसंपर्क अभियान में आए साथियों का आभार व्यक्त किया ।

Author: mirchilaal
