February 18, 2025 1:23 am

वोट डालने के बाद पत्रकारों ने कहा ‘हमने तो मतदान कर दिया, अब आपकी बारी

दुर्ग। चुनाव आयोग ने पहली बार मीडिया कर्मियों को भी डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा मुहैया कराया है। दुर्ग के वरिष्ठ पत्रकार पवन देवांगन और धनेंद्र सिंह चंदेल ने भिलाई इंस्टीट्यूट आफ टेक्नालॉजी स्थित मतदान कक्ष में अपने मताधिकार का प्रयोग किया और लोगो को संदेश दिया कि हमने अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर लिया, अब आप लोगो की बारी है। पत्रकार द्वय ने आगामी 7 मई को लोकसभा निर्वाचन में अधिक से अधिक मतदाताओं से वोट डालने की अपील की है।
अभी तक सरकारी महकमे के वे लोग ही डाक मतपत्रों से अपने मताधिकार का उपयोग करते थे, जिनकी चुनाव में ड्यूटी लगी हो, या फिर सुरक्षा बल में कार्यरत हो। लेकिन इस बार निर्वाचन आयोग ने लोकतंत्र के चौथे प्रहरी मीडिया कर्मियों को भी इस दायरे में लाकर सुविधा देने का अभिनव प्रयास किया है। इस कड़ी में जिन पत्रकारों को चुनाव आयोग ने निर्वाचन कार्यों की रिपोर्टिंग के लिए अनुमति प्रदान किया है, उन्हें डाक मतपत्र इस्तमाल की सुविधा दी है। चुनाव के दिन अब ये पत्रकार अपना वोट डालने की चिंता छोड़कर आम चुनाव का वृहत कवरेज कर सकेंगे।
छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग के इस पहल का पत्रकार जगत ने भूरी भूरी प्रशंसा की है। साथ ही आमजनो से अधिक से अधिक संख्या में मत डालने की अपील भी की है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More