
युथ कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण विधानसभा मे ऋतुवेश “इन्द्रेश” हरमुख को जिला महासचिव के पद पर युवा कांग्रेस दुर्ग ग्रामीण के जिलाअध्यक्ष जयंत देशमुख ने नियुक्त किया है।
विदित हो कि पूर्व में भी ऋतुवेश हरमुख हरमुख जी दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के महासचिव थे ऋतुवेश इन्द्रेश हरमुख सेवा सहकारी समिति थनौद के 3 बार अध्यक्ष रहे दाऊ स्व. इन्द्रेश हरमुख जी के पुत्र है।
उनके महासचिव नियुक्त होने से जिला दुर्ग ग्रामीण कांग्रेस में हर्ष का माहौल है।
उनकों जयंत देशमुख,हरेंद्र धृतलहरे,सिराज अली खान,गौरव उमरे,अजीत यादव,देवेंद्र पप्पू देशमुख,नीलेश देवांगन,श्याम सिसोदिया, राजेन्द्र सिसोदिया, छोटू पंवार,अजय सिसोदिया,उमाशंकर लोहमार,यशवंत देशमुख,ऐश्वर्य देशमुख,कार्तिक देशमुख,पंकज वर्मा,लिकेश ठाकुर,हीरालाल देशमुख,सूरज पारधी,गेवल हरमुख,सागर पारधी,रामा चक्रधारी,नंदू निषाद,मानसिंग बघेल,शरद सिन्हा, शिवम चक्रधारी,गोलू ठाकुर,मोनू देशमुख,दुष्यंत देशमुख,डिलेश्वर देशमुख आदि ने बधाई दिया है।


Author: mirchilaal
