
अंडा।एक्सीलेंट पब्लिक स्कुल कुथरेल का परिणाम शत प्रतिशत परिणाम आया है इस परिणाम में ग्राम अंडा के छात्र शौर्य साहू ने कक्षा के जी 2 में 98.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। उनके इस उपलब्धि पर इन्दु चंद्राकर, जामिनी साहू, दीपिका यादव, मेनिका सेन, डाली चंद्राकर, गुलेश्वरी निर्मलकर, सुभद्रा निर्मलकर, दिव्या सेन, एवं प्रधानाचार्य ने शुभकामनाएं दी है। छात्र शौर्य साहू ग्राम अंडा निवासी पत्रकार राजेन्द्र साहू के पुत्र है।


Author: mirchilaal
