April 18, 2025 4:01 pm

महिला सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकताविधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम उतई में आयोजित महतारी वंदन लाभार्थी सम्मान समारोह कार्यक्रम में
साजा के जनप्रिय विधायक श्री ईश्वर साहू जी के साथ शामिल होकर नारी शक्ति को प्रणाम कर नारी शक्ति को साल श्री फल देकर सम्मानित किया और केन्द्र सरकार व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के बारे में जानकारी प्रदान किया

प्रदेश मे महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु , समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव , असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने , स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से मंत्री परिषद द्वारा सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ में “महतारी वंदन योजना” लागू किया गया है , जिसके अंतर्गत पात्र विवाहित महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान किया जा रहा है और तीसरा किश्त भी दे दिया गया है महिला सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता
मोदी की गारंटी और विष्णु के सुशासन से छत्तीसगढ में विकाश का कमल 11 सीटों पर खिलेगा

महिलाओं को कहा नारी सम्मान और सशक्तिकरण भाजपा की पहली प्राथमिकता है यही कारण है कि भाजपा महतारी वंदन के माध्यम से महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बना रही है ताकि उन्हें अपनी जरूरतों के लिए किसी पर निर्भर ना होना पड़े
आगे मातृ शक्ति से निवेदन करते हुए कहा विकसित भारत के निर्माण के लिए कमल का बटन दबाएं और भाजपा को जिताएं

इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला अध्यक्ष जितेन्द्र वर्मा जी जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष दिव्या कलिहारी
जिला मंत्री रोहित साहू जी साजा जिला मंत्री मनोहर साहू मंडल अध्यक्ष फत्ते लाल वर्मा जी महामंत्री सोनूराजपूत जी गायत्री वर्मा , जयश्री राजपूत युवा मोर्चा अध्यक्ष नवीन पवार जी पूर्व मंडल अध्यक्ष चंदूलाल देवांगन लक्ष्मीनारायण साहू नरेन्द्र साहू शीतला ठाकुर विमला कामडे मंजू वर्मा
हेमलता देशमुख सरस्वती साहू, ममता चंद्रकार संगीता रजक सुनिता वर्मा लता सोनवानी गुंजेश्वरि साहू,रचना चंद्रकार सविता गौतम अनिता कौशिक , सस्वती कौशिक सुनिता देवांगन माधुरी यादव व बड़ी संख्या में शक्ती स्वरूप देव तुल्य नारी शक्ति उपस्थित रहे

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More