February 19, 2025 5:27 pm

किसानों ने कहा कांग्रेस शासन काल में छोटे किसान और ग्रामीण हुए समृद्ध कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का किया आत्मीय स्वागत

Durg. कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू सुबह 7 बजे थोक फल सब्जी मंडी दुर्ग में सब्ज़ी उत्पादक छोटे किसानों और व्यापारी रेजा हमाल के बीच पहुंचे । व्यापारियों ने ढोल पटाको से जोरदार स्वागत किया गया उसके बाद मंडी में अपने उत्पाद लाए किसानों ने भी राजेंद्र साहू जी का आत्मीय स्वागत किया किसानों ने बताया कि 5 साल के कांग्रेस शासन में छोटे किसानों को ग्रामीणों को रोजगार मिला गोठान से गोधन से ग्रामीणों पुरुषो ओर महिलाओं का आय का स्रोत मिला था ग्रामीण ओर छोटे किसान समृद्ध हुवे थे। लेकिन भाजपा सरकार के आते ही गोठानो को अनुदान और रोजगार देना बंद कर दिया गया जिससे ग्रामीणों की आय और रोजगार खतम हो गए ।


राजेंद्र साहू जी ने कहा कि सरकार बनते ही कांग्रेस ने अपना पहला वादा निभाते हुए किसानों के हजारों करोड़ का कर्जा माफ किया । राजीव गांधी न्याय योजना के तहत किसानों को बोनस दिया गया । कांग्रेस ने हमेशा किसान हित के कार्य किए है । भाजपा किसानों का कर्जा माफ नही किया बल्कि अपने उद्योगपति मित्रो का 16 लाख करोड़ का कर्ज माफ कर दिया ।
सभी किसानों व्यापारियों रेजा हमाल ने कहा कि आने वाले मतदान के दिन हम किसान हितैषी मजदूर हितेषी सहज सरल सौम्य एवं मिलनसार व्यक्तित्व के धनी राजेन्द्र साहू को दो नम्बर में बटन दबाकर ऐतिहासिक मतों से जिताएंगे। इस दौरान थोक फल एवं सब्जी मंडी के कार्य अध्यक्ष नासिर खोखर सचिव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अय्यूब खान मुकेश साहू ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महिमा सिंह भुवाल पूर्व पार्षद श्रीमती कन्या ढीमर राकेश साहू, कमलेश सिंह , संजू ढीमर , गीता देवी एवं महिला कांग्रेस कमेटी की सचिव कांति बर्रे सहित अन्य लोग उपस्थित रहे ।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More