
दुर्ग ग्रामीण के ग्राम नगपुरा में शुक्रवार को ग्रामीणों ने चक्काजाम की सूचना प्रशासन को दी थी। 9:30 बजे होने वाला चक्काजाम कार्यक्रम 11:00 बजे शुरू हुआ। यह चक्काजाम ग्रामीणों द्वारा किया जा रहा था जिसका नेतृत्व सरपंच भूपेंद्र रिगरी कर रहे थे। विदित हो कि ग्राम में ठेकेदार द्वारा एडीबी प्रोजेक्ट के अंतर्गत सड़क बनाया जा रहा है कई जगह खुदाई करने से पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गया है जिसके चलते लोगों के घरों में नल से पानी नहीं जा रहा है।

ग्रामीण और जनप्रतिनिधियों ने इस मामले पर हल निकालने की कई नाकाम कोशिश की है जिससे परेशान होकर चक्काजाम का निर्णय लिया गया था।
मंडल अध्यक्ष और सरपंच के बीच मारपीट की खबर
पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक लगभग पौने 1:00 बजे भाजपा अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू उसी गांव के निवासी हैं व भूपेन्द्र रिगरी से सरपंच चुनाव हार चुके हैं जो कि बताया जा रहा है कि कुछ व्यक्तियों द्वारा नगपुरा एनिकट से पाइपलाइन बिछाकर नवोदय विद्यालय व अन्य जगह पानी ले जाने के मामले पर रोक लगाने के लिए तहसीलदार को आवेदन देने पहुंचा था।
तभी सरपंच भूपेंद्र रिगरी ने मंडल अध्यक्ष को नेतागिरी करने अभी आए हो करके हाथ मुक्का एवं लात से मारपीट कर दी।
इसके बाद चक्का जाम का मामला दूसरा रूप ले लिया दोनों पक्षों के विरुद्ध थाने में एफआईआर दर्ज की गई है 294, 506, 323 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है।
नगपुरा है मंडल अध्यक्ष का गांव
आपको बता दें कि पानी की समस्या पिछले दो तीन वर्ष से लगातार जारी है सड़क बनने का काम भी आधा अधूरा है। कांग्रेस की सरकार होने पर भी किसी भाजपा नेता ने कोई ठोस कदम या विरोध नहीं किया किंतु भाजपा की सरकार आते ही दोनों भाजपा नेता आज चक्का जाम के लिए पहुँचे ,
आज चक्का जाम की स्थिति निर्मित होने के कारण प्रशासनिक तौर पर सरकार और क्षेत्रीय विधायक की किरकिरी भी हो रही थी।
ग्रामीणों का कहना है कि 5 साल पूर्व गिरेश साहू और भूपेंद्र रिगरी एक दूसरे के विरुद्ध चुनाव लड़ चुके हैं जिसमें गिरेश साहू चुनाव हारे थे इसलिए गिरेश साहू सरपंच पर आरोप लगाने पहुँचे जबकि पानी 10 साल से भी लंबे समय से नवोदय विद्यालय व चंद्राकर बाड़ी जा रहा है ।
लड़ाई झगड़े के बाद मामले ने दूसरा रूप भले ले लिया हो लेकिन लोगों को भाजपा नेताओं की राजनीति के चलते आज भी पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहकर घर लौटना पड़ा ।

Author: mirchilaal
