
भिलाई नगर, 03 जुलाई। वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन को भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के द्वारा सेक्टर 9 सड़क 12 स्थित बंगला नंबर 3 आबंटित किया गया है । पूर्व में यह बंगला दुर्ग ग्रामीण विधायक एवं पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू को आबंटित था। आज गृह प्रवेश के लिए पहुंचे विधायक रिकेश के समर्थक भाजपा कार्यकर्ताओं को इस आबंटित बंगले में ताला लगा मिला है।

जानकारी मिली है कि पूर्व गृह मंत्री के ज्येष्ठ पुत्र जितेंद्र साहू का ने यहां से न तो सामान हटाया और न ही वो बंगले में रहते हैं, मगर उन्होंने ताला लगा रखा है। 22 जून को आबंटन लेटर बीएसपी द्वारा मिलने के बाद विधायक रिकेश सेन ने उन्हें बंगला खाली करने सूचना दी थी। इसके बावजूद जितेन्द्र साहू ने सामान नहीं हटाया है।

आज निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार बंगले में विधायक रिकेश सेन के समर्थक पूजा अर्चना में पहुंचे तो बंगले पर अब भी ताला लगा मिला। बताया जा रहा है कि भाजपा जिला उपाध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन ने जब फोन कर जितेंद्र साहू से ताले की चाभी मांगी तो वो ना नुकुर करने लगे। उनका कहना था कि दूसरे बंगले खाली हैं उसे विधायक जी को लेना चाहिए। कुल मिलाकर पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के सुपुत्र जितेन्द्र यह बंगला अभी तक खाली नहीं किया गया है। खबर लिखे जाने तक बंगला खाली करने का प्रोसेस जारी है।

Author: mirchilaal
