बिजली की कटौती और दरों में भारी-भरकम बढ़ोतरी के खिलाफ कांग्रेस ने सोमवार को प्रदेश व्यापी आंदोलन किया। इसके तहत प्रदेशभर में धरना देकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया। इस क्रम में संभाग मुख्यालय में कांग्रेस नेताओं के साथ पूर्व विधायक अरुण वोरा ने हाथों में लालटेन लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस लालटेन लेकर बिजली दफ्तर पहुंचे और यहां अधिकारियों को बिजली कटौती बंद करने और दरों में बढ़ोतरी वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा।


दुर्ग. संभाग मुख्यालय में शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अगुवाई में धरना प्रदर्शन और बिजली दफ्तर के घेराव का कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम में शामिल नेताओं ने पहले सभा की और बाद में बिजली दफ्तर जाकर घेराव किया। इस दौरान नेताओं ने कहा कि जब से प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला शुरू हो गया है। हर दिन अलग-अलग इलाकों में किस्तों में तीन से चार घंटे बिजली की कटौती हो रही है। सरकार व्यवस्था नहीं कर पा रही है, इसलिए बिजली सप्लाई ध्वस्त हो गया है। नेताओं ने कहा कि पूर्व सरकार में अनवरत बिजली सप्लाई हो रही थी। वहीं बिजली की दर भी नहीं बढ़ाई गई थी, वहीं मौजूदा सरकार ने कटौती के साथ बिजली की दर में 8 फीसदी तक बढ़ोतरी कर दी है। इससे आम आदमी बेहद परेशान है। दूसरी ओर सरकार लोगों की समस्याएं सुनने को तैयार नहीं है। धरना के बाद कांग्रेस नेता रैली की शक्ल में बिजली दफ्तर पहुंचे और ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान पूर्व विधायक अरुण वोरा, शहर अध्यक्ष गया पटेल, राजेंद्र साहू, परमजीत सिंह भुई, अजय मिश्रा, अलताफ अहमद राजकुमार साहू, राजेश शर्मा, केशव सिन्हा, लिखन साहू, राकेश सिन्हा, संजू धनकर, विनोद सेन, खुर्शीद अहमद, रत्ना नारमदेव, भगवती ठाकुर, सुनीत घोष, बृजमोहन तिवारी, सतीश पांडेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद थे।

Author: mirchilaal
