February 19, 2025 3:01 pm

नाम “भागीरथी” लेकिन काम बाधा “भूसा वाली”, राइस मिल बना समस्याओं का मिल

शिकायतकर्ता: प्रशांत

दुर्ग जिले के ग्राम अंडा में बालोद रोड में एक राइस मिल है जिसका नाम भागीरथी है। वेद पुराणों में वर्णन है कि भागीरथ नाम का राजा हुआ जो अपने कठोर तपस्या से धरती पर गंगा को अवतरित किया था, गंगा को इसीलिए भागीरथी कहा जाता है। वही ग्राम अंडा में एक भागीरथी नाम का राइस मिल है जो किसके कठिन तपस्या से गांव में अवतरित हुआ है यह चर्चा का विषय है। किसानों के साथ-साथ आम जनों के लिए बड़ी बाधा बन गया है। राइस मिल ने किसानों के आने जाने वाले रास्ते को भूसा के कचरे से पाट दिया है, साथ ही नहर नाली को भी इस भूसे के कचरे से पाट दिया गया है। समस्या जब बढ़ी तो समाचार पत्रों में प्रकाशित भी हुई , कार्रवाई नहीं हुई तो कलेक्टर जनदर्शन में गांव के प्रशांत साहू नामक युवक ने जनहित में शिकायत की है।

ग्रामीणों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भी कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी को सौपा गया है। आवेदन में बताया गया है कि किसानों को खाद, बीज और ट्रैक्टर लाने ले जाने में असुविधा हो रही है बताया जा रहा है कि जब तक राइस मिलर की गाड़ियां खड़ी रहती हैं तब तक किसानों को रुकना पड़ता है इससे समस्या उत्पन्न हो रही है।
विदित हो कि राइस मिलर्स पंचायत से परमिशन लेते हैं उसके बाद एक बार मिल चालू होने के बाद अपना रंग दिखाना शुरू कर देते हैं उन्हें ग्रामीणों की समस्या दिखती नहीं है यह पहला मौका नहीं है इस तरह की समस्या का सामना राइस मिलर्स की वजह से हो रही है लोग आए दिन मिलर्स की वजह से ये सहते रहते हैं।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More