@ मिरची डेस्क



दुर्ग जिले के बोरी थाना के लिटिया सेमरिया चौकी अंतर्गत ग्राम सेवती में एक तेज रफ्तार माल वाहक बोलेरो पिकअप ने लगभग 6-7 वर्षीय बच्ची को रौंद दिया । मौके पर ही उक्त बच्ची का दम घुट गया।
बताया जा रहा है की बच्ची संध्या पिता खेमलाल सतनामी, स्कूल जाने के लिए निकली थी क्लास 1 में पढ़ती थी, इस बीच सड़क पर आ रहे हैं तेज रफ्तार मालवाहक वाहन CG 07 CG 3705 ने अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही बच्चे की मौत हो गई। परिवार में मातम पसर गया है वही गांव वालों का मौके पर हुजूम उमड़ गया। मामले पर ग्रामीण शव को लेकर चक्का जाम पर बैठ गए हैं। नगपुरा जालबांधा मार्ग बाधित हो गया है।

Author: mirchilaal
