February 18, 2025 1:33 am

छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा पदाधिकारी कलादास डहरिया के घर एनआईए की कार्रवाई

भिलाई ब्रेकिंग:भिलाई में छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा के पदाधिकारी कलादास डहरिया से पूछताछ करनेएनआईए की टीम पहुंची है। जामुल लेबर कैम्प स्थित घर के बाहर सी आईएसएफ और जामुल पुलिस की टीम तैनात हैं। हालांकि एनआईए की तरफ से कार्रवाई की पुष्टि नहीं की गई है।
कलादास डहरिया रेला NGO से भी जुड़े हैं। ये NGO किसान, आदिवासी और मजदूरों के संगठन के लिए काम करता है। इसके लिए इसे देश भर से फंडिंग मिलती है। एक स्थानीय छत्तीसगढ़ मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता ने बताया कि सुबह छत्तीसगढ़ से बाहर की 4-5 गाड़ियों में भर कर आए लोगों ने छापेमारी की है। इस दौरान आसपास के घरों से भी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी गई है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More