लोकसभा और विधानसभा में बम्पर जीत से उत्साहित भाजपाइयों ने प्रदेश में नगरीय निकायों और पंचायतों के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में मध्य पाटन विस्तृत कार्यसमिति की बैठक कर चुनावी मुहिम की शुरुआत की गई। बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने मध्य पाटन के नेताओं को जरूरी टिप्स दिए।


बैठक में विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि पूरे प्रदेश में सबसे बड़ी चुनौती दुर्ग संभाग में थी, क्योंकि कांग्रेस सरकार में आधे से ज्यादा मंत्री दुर्ग संभाग से थे। लेकिन दुर्ग संभाग ने पूरे प्रदेश में बेहतर प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं के बेहतर प्रयास, संघर्ष और पार्टी के प्रति निष्ठा के कारण आज हमारे पास सुखद परिणाम है और आप सब के आर्शीवाद से मेरे जैसे एक छोटे से कार्यकर्ता को विधायक और सांसद विजय बघेल को दोबारा सांसद बनाया। विधायक ललित चंद्राकर ने कहा कि देश की जनता के लिए मोदी ने दस वर्षो में जो काम किया है, उसका सुखद परिणाम विधान सभा चुनाव व लोक सभा चुनाव में देखने को मिला।
बैठक में पाटन में आगामी राजनीतिक गतिविधियों को लेकर वर्किंग प्लानिंग बनाई गई। इसके साथ ही निकाय और पंचायत चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की गई। बैठक में मध्य पाटन मंडल अध्यक्ष खेमलाल साहू, उपाध्यक्ष दिनेश साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता शरद बघेल, मेहतर वर्मा, डेहर लाल, पाटन नगर पंचायत नेता प्रतिपक्ष योगेश भाले, नगर भाजपा अध्यक्ष होरीलाल देवांगन, जिला महिला मंत्री चंद्रीका साहू, जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष निशा सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष कुणाल शर्मा, महामंत्री हरिशंकर साहू, विनय चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि राजा पाठक मौजूद रहे।

Author: mirchilaal
