April 18, 2025 4:27 pm

कुआं गांव के तीन युवकों की जान ले ली कुंआ ने गांव में दहशत व मातम का आलम

ग्राम कुआं के आत्माराम साहू उम्र 55 वर्ष के खेत में प्राइवेट कुआ में केसिंग पाइप में कचरा ना जाए, जिसे बांधने के लिए दोपहर लगभग 11.30 बजे कुआ में उतरे कुआ से वापस नहीं आने पर 15 से 20 मिनट के बाद पड़ोसी रामकुमार ध्रुव उम्र 45 वर्ष व राकेश साहू उम्र 25 वर्ष ने आत्माराम साहू को देखने के लिए कुंआ में उतरे। तीनों के कुंआ से वापस नहीं निकलने की खबर से ग्रामीण कुंआ के आसपास एकत्रित होने लगे। बताया जाता है कि 15 दिन पूर्व इसी कुआं में पंप निकालने के लिए आत्माराम साहू उतरे थे, जो पंप निकालकर सुरक्षित वापस आ गए थे। इसी के चलते शनिवार को पुन: आत्माराम साहू कुआ में उतरे। जिसे बचाने के लिए दो नवयुवक पड़ोसी उतर गए, लेकिन तीनों वापस नहीं आए। 15 दिन पूर्व कुआ मे पानी कम था। अभी लगातार बारिश होने के कारण कुंआ में पानी बढ़ गया था। कुंआ में हुए बोर में गंदगी ना जाए जिसे बांधने के लिए कुंआ में उतरे थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More