
दुर्ग । पुलिस थाना अंतर्गत ग्राम कुंआ में आज एक पुराने कुएं में जहरीली गैस के रिरसाव होने से तीन लोगों की जान चली गई। कुएं के भीतर लगे बोर को चेक करने उतरे लोग इसकी चपेट में आ गए। इस घटना में गांव के तीन युवकों की मौत होने की खबर है। सूचना के बाद प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर कुएं के भीतर से शव को बाहर निकालने का इंतजाम कर रही है। इसके लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।
जानकारी के अनुसार कुंए के भीतर दो लोग उतरे थे जिसमें से एक युवक के अचानक बेहोश होकर पानी में डूबने पर दूसरा उसे बचाने का प्रयास करने लगा तो उसकी भी जान चली गई। इस बीच एक अन्य युवक कुएं में उतरा और उसकी भी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में दहशत व मातम पसरा हुआ है। नवागढ़ के तहसीलदार विनोद बंजारे सहित पुलिस की टीम वहां मौजूद है।
तहसील मुख्यालय नवागढ़ से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम कुआं में कुआ में उतरने पर एक साथ तीन ग्रामीणों की मौत हो गई।

ग्राम कुआं के आत्माराम साहू उम्र 55 वर्ष के खेत में प्राइवेट कुआ में केसिंग पाइप में कचरा ना जाए, जिसे बांधने के लिए दोपहर लगभग 11.30 बजे कुआ में उतरे कुआ से वापस नहीं आने पर 15 से 20 मिनट के बाद पड़ोसी रामकुमार ध्रुव उम्र 45 वर्ष व राकेश साहू उम्र 25 वर्ष ने आत्माराम साहू को देखने के लिए कुंआ में उतरे। तीनों के कुंआ से वापस नहीं निकलने की खबर से ग्रामीण कुंआ के आसपास एकत्रित होने लगे। बताया जाता है कि 15 दिन पूर्व इसी कुआं में पंप निकालने के लिए आत्माराम साहू उतरे थे, जो पंप निकालकर सुरक्षित वापस आ गए थे। इसी के चलते शनिवार को पुन: आत्माराम साहू कुआ में उतरे। जिसे बचाने के लिए दो नवयुवक पड़ोसी उतर गए, लेकिन तीनों वापस नहीं आए। 15 दिन पूर्व कुआ मे पानी कम था। अभी लगातार बारिश होने के कारण कुंआ में पानी बढ़ गया था। कुंआ में हुए बोर में गंदगी ना जाए जिसे बांधने के लिए कुंआ में उतरे थे।
ग्राम कुआं के पूर्व सरपंच परस साहू ने बताया कि आत्माराम साहू उनके खेत को अधिया लेता है। ग्रामीणों के द्वारा बताई जानकारी के अनुसार सेकंड लगते ही तीनों की मौत हो गई। यह सभी लोग रस्सी के सहारे कुआं में उतरे थे। आसपास खेत में खेती का कार्य चल रहा था। जिसके चलते आत्माराम साहू के बाद दोनों नवयुवक भी कुआं में उतर गए। बचाव दल की टीम रेस्क्यू की टीम घटना स्थल ग्राम कुआं पहुंच चुकी है। घटना की खबर लगते ही तहसीलदार विनोद बंजारे, एडिशनल एसपी ज्योतिसिंह, हेडक्वार्टर डीएसपी राजेश झा, चंदनू चौकी के एएसआई राजेश ठाकुर, नांदघाट थाना के एएसआई राजेंद्र कश्यप, खंडसरा चौकी प्रभारी सुभाष सिंह, थाना नवागढ़ एएसआई मोहन साहू, प्रधान आरक्षक अजय बंजारे घटना स्थल पर पहुंचे। इसके अलावा भी स्वास्थ्य विभाग सहित अन्य विभाग की टीम भी ग्राम कुआं पहुंच गया है।

Author: mirchilaal
