April 17, 2025 7:59 pm

बड़ी खबर: निगम के हृदय स्थल से जीरो वेस्ट हटाने की मांग, नहीं हटा तो 10000 छात्र होंगे सड़क पर

Durg आज जनदर्शन में रविशंकर स्टेडियम परिसर जिला क्रीड़ांगन निर्माण समिति के आबंटी व्यवसाय करने वाले जिनमें प्रमुख रूप से मिनहाजुद्दीन, झम्मन साहू, मनहरण साहू, समीर खान, श्रवण चन्द्राकर तथा परिसर के आसपास लगे शिक्षण संस्थानों, सभी महाविद्यालयों सेठ आरसीएस कला एवं वाणिज्य महाविद्यालय, सेठ आरसीएस विधि महाविद्यालय, बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय, दाऊ र प्र उ.मा.वि. के प्राचार्य, एवं शासकीय आदर्श कन्या उच्चतर महाविद्यालय, शासकीय पो.मे. आदिवासी कन्या छात्रावास एवं शासकीय प्री.मे. आदिवासी कन्या छात्रावास, शासकीय पो.मे. अनु. जाति कन्या छात्रावास, शासकीय प्री.मे.अनु.जाति कन्या छात्रावास के अधीक्षकों द्वारा कलेक्टर दुर्ग को संयुक्त हस्ताक्षरित एक लिखित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें रविशंकर स्टेडियम परिसर स्थित जीरो वेस्ट को हटाये जाने की मांग रखी गई, क्योंकि यह सेंटर शहर के हृदय स्थल और एकदम बीचो-बीच जहाँ शिक्षण संस्थान, खेल परिसर एवं रविशंकर स्टेडियम केम्पस में आबंटी व्यवसायियों, गौरव पथ के आसपास रहवासियों, एवं इस पथ से गुजरने वाले आम नागरिकों के लिए काफी बड़ा संकट है। यहाँ इतने अधिक तादाद में कचरा डम्प किया जाता है, जिससे उठने वाले बदबू से आसपास का वातावरण काफी दूषित हो गया है जो कि भविष्य में किसी बड़ी गंभीर बीमारी एवं महामारी के आमंत्रण का स्पष्ट संकेत है। जीरो-वेस्ट से लगे हुए आसपास रिहायशी क्षेत्र एवं काफी मात्रा में शिक्षण संस्थान भी है। सबसे नजदीक दाऊ र प्र राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक शाला स्थित है जहाँ गरीब एवं मध्यम वर्ग के परिवारों से कक्षा छठवीं से 12 वीं कक्षा में अध्ययनरत् बच्चे हैं जो अगर किसी गम्भीर बीमारी होने पर ईलाज करवाने में सक्षम भी नहीं है। परिसर से लगे हुए सेठ आरसीएस कला एवं विज्ञान महाविद्यालय है जहाँ प्रत्येक सत्र में लगभग 3000 से 4000 की दर्ज संख्या में छात्र-छात्राएँ अध्ययनरत होते हैं, सेठ आरसीएस लॉ कॉलेज जहाँ प्रत्येक सत्र में लगभग 550 छात्र-छात्राएँ अध्यनरत होते हैं. सेठ बद्रीलाल खण्डेलवाल शिक्षा महाविद्यालय है जहाँ एक सत्र में 200 से 300 की दर्ज संख्या रहती है, वार्ड क्र. 40 एवं 44 के रहवासी क्षेत्र का आधा भाग आता है एवं शासकीय विज्ञान विकास केन्द्र जहाँ विभिन्न महाविद्यालयों में अध्ययनरत

विदित हो कि पास में ही शासकीय पोस्ट मेट्रिक एवं प्री-मेट्रिक अनुसूचित जाति एवं जनजाति के 4 छात्रावास भी 100 मीटर की दूरी पर संचालित है एवं 120 मीटर की दूरी पर शासकीय आदर्श कन्या उ.मा.विद्यालय संचालित है। जहां 1500 से ज्यादा छात्र रहते हैं। ऐसी स्थिति में शासन एवं प्रशासन को चाहिए कि जीरो वेस्ट को यहाँ से शीघ्र हटाकर कहीं अन्यत्र स्थापित किये जाने की मांग रखी गई। नहीं तो 10000 छात्र होंगे सड़क पर शिकायतकर्ताओं ने अगर प्रशासन एक सप्ताह के भीतर अनदेखा करते हुए इसे नहीं हटाती है तो हस्ताक्षरित संस्थाओं के छात्र-छात्राएँ लगभग 10,000 की संख्या में उग्र आन्दोलन एवं सड़क पर उतरने के लिए जिला प्रशासन को चेतावनी दी गई जिस पर कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने संज्ञान में लेते हुए इसे शीघ्र ही हटाये जाने पर अपनी सहमति दी एवं कलेक्टर द्वारा यह कहा गया कि मैं भी उसी मोहल्ले में रहती हूँ, उस रास्ते से रोज गुजरती हूँ एवं मैं भी इन चीजों को अनुभव कर चुकी हूँ इस मामले में शीघ्र पहल कर हटाने की दिशा में प्रयास करने हेतु हमें आश्वासन दिया गया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More