February 19, 2025 11:15 am

2.32 एकड़ जमीन के आवंटन और मृत्यु भोज पर क्या कहा साहू समाज के जिला अध्यक्ष नंदलाल साहू ने…जानिए कैसे बनेगा समाज का भवन… ?

दुर्ग. जिला साहू संघ की वार्षिक आम सभा का आयोजन साहू सदन केलाबाड़ी में किया गया। इसमें अध्यक्ष नंदलाल साहू ने बताया कि शासन द्वारा आबंटित 2.32 एकड़ की जमीन का पट्टा मिल चुका है। जल्द ही इसकी रजिस्ट्री कराई जाएगी। जिसमें सामाजिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने भवन निर्माण के लिए सबसे तन, मन और धन से सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि मृत्यु भोज में सादा भोजन का नियमित रूप से पालन होना चाहिए। जिससे सामाजिक समरसता बनी रहे। उन्होंने सामाजिक सुझाव की भी अपील की और कहा कि कोई भी सामाजिक व्यक्ति के द्वारा सुझाव रखा जा सकता है।

इससे पहले आम सभा की शुरुआत कृष्ण भगवान व कर्मा माता की पूजा व आरती से की गई। स्वागत भाषण जिला उपाध्यक्ष कृष्णा साहू ने दिया। वर्षिक आम सभा मे पिछले वर्ष के आय व्यय व ऑडिट रिपोर्ट का व्यौरा कोषाध्यक्ष दिलीप साहू ने दिया। पूर्व मंत्री जागेश्वर साहू ने कहा कि समाज का कोई भी प्रतिभावान बच्चा गरीबी अथवा अभाव में पढऩे से वंचित न रहे। समाज उसके लिए हरसंभव मदत करे। जिला साहू संघ के सलाहकार भीखम साहू, प्रदेश साहू संघ के सलाहकार रमेश साहू, प्रदेश महामंत्री लखन साहू, प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष राजेश साहू, प्रदेश उपाध्यक्ष उपाध्यक्ष रागिनी साहू ने भी आम सभा को संबोधित किया।

वरिष्ठों का किया गया सम्मान

समाज के आजीवन सदस्य डॉ लल्ला साहू, सोहनलाल साहू, रूखमणी साहू व वरिष्ठों का साल व श्रीफल देकर सम्मान किया। बोर्ड परीक्षा में मेरिट में स्थान पाने वाले प्रतिभावान विद्यार्थियों का भी सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन राकेश साहू महासचिव व आभार प्रदर्शन दिव्या कलिहारी ने किया।

आम सभा में ये भी रहे मौजूद

कार्यक्रम में अश्वनी साहू प्रदेश प्रतिनिधि, प्रचार सचिव टीआर साहू, लालसिंह साहू, जिला मीडिया प्रभारी राकेश साहू, छात्रावास अधीक्षक सुनील साहू, समन्वयक यतीश साहू, तहसील अध्यक्ष पोषण साहू, कर्मचारी प्रकोष्ठ संयोजक अजय चौधरी, कार्यालय सचिव चंद्रकांत, न्याय प्रकोष्ठ देवेंद्र साहू, प्रमोद साहू, शोभाराम साहू , युवा प्रकोष्ठ संयोजक मुकेश साहू, चंद्रकांत साहू, नवीन साहू, लालन साहू, बिट्टू साहू उपस्थिति थे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More