February 19, 2025 10:07 am

बड़ी खबर : सरपंच के मांग पर हटाये गए, मर्रा कालेज के डीन (अधिष्ठाता) , पाटन ब्लॉक का मामला

पाटन। कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा, पाटन, जिला दुर्ग, छत्तीसगढ़ के अधिष्ठाता (डीन) डॉ.ओ.पी. परघनिया को हटाने ग्राम पंचायत मर्रा के सरपंच पालेश्वर सिंह ठाकुर ने ग्रामीणों की द्वारा दिये गए आवेदन पर विचार करने के उपरांत इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति व राज्यपाल को पत्र लिख अधिष्ठाता (डीन) को तत्काल हटाने निवेदन किया था ।
सरपंच पालेश्वर ठाकुर द्वारा किए गए मांग को देखते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति ने अधिष्ठाता (डीन) डॉ.ओ.पी. परघनिया को कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा, पाटन से हटाकर डिमोशन करते हुवे उनका तबादला दाऊ कल्याण सिंह कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र भाठापारा , बलौदाबाजार में कर दिया है। स्थानांतरण आदेश जारी होने के बाद ग्राम पंचायत मर्रा के सरपंच पालेश्वर सिंह ठाकुर से बात करने पर उन्होंने कहा कि ग्रामीण काफी दिनों से इन्हें हटाने की मांग कर रहे थे जिस पर मैंने कुलपति महोदय एवं महामहिम राज्यपाल महोदय को पत्र लिखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए आज यह कार्यवाही हुई है।
उक्त कार्यवाही के बाद पूर्व में अधिष्ठाता का पद मर्रा कॉलेज में संभाल चुके डॉ.अजय वर्मा जो अपने सहज व्यवहार से पहचाने जाते हैं उनको पुनः कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा का अधिष्ठाता बनाया गया है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More