February 19, 2025 2:09 pm

जनता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है…ललित चंद्राकर

दुर्ग//दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर में अपने निवास स्थान में प्रति दिन प्रातः 9 बजे से लोगों की समस्याएं सुन कर निराकरण कर रहे हैं प्रति दिन क्षेत्र की जनता अपनी अपनी समस्या को लेकर आते हैं उनकी समस्याओं के आधार पर विधायक जी द्वारा संबंधित अधिकारियों को निर्देषित कर निराकरण किया जाता हैं.
आज जनता दरबार में विभिन्न ग्रामों,वार्डाें के लोगों ने सीवरेज, पेयजल, प्रधान मंत्री,आवास, नाली व बिजली लाइन के तारों के संबंध में स्कूल में टीचर , राजस्व प्रकरण , बाटा हिस्सा नामतरण, आयुष्मान कार्ड, श्रमिक कार्ड,बरसात में गावों में कीचड़ समस्याएं रखते हुए उनका समाधान करने की मांग की। विधायक ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को समस्याओं का समय पर समाधान करने के आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए।
विधायक ने अधिकारियों से कहा कि वे लोगों की सामूहिक समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर समाधान करें।
विधायक ने आगे कहा की प्रति दिन क्षेत्र की जनता से शिष्टचार भेटकर उनकी समस्याओं का संबंधित अधिकारियों को निर्देषित त्वरित निराकारण किया जाता हैं जानता की समस्या का समाधान करना मेरी पहली प्राथमिकता है।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More