February 19, 2025 11:24 am

शहर के 4 कॉलेज के दीक्षारंभ समारोह में शामिल होकर विधायक ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किये

दुर्ग। नई शिक्षा नीति के तहत कॉलेजो में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में विधायक गजेंद्र यादव शामिल हुए और विद्यार्थियों को संकल्पित होकर पढ़ाई करने प्रेरित किये। शहर के साइंस कॉलेज, गर्ल्स कॉलेज, भारती कॉलेज एवं भिलाई के एमजे कॉलेज में शिक्षा के बदलते परिवेश को लेकर सम्बोधित किये। कॉलेज में नवप्रवेशी विद्यार्थियों का तिलक लगाकर अभिनन्दन कर उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दिए।
आज शासकीय विश्वनाथ यादव तामस्कर स्नातकोत्तर स्वशासी महाविद्यालय, दुर्ग में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में बतौर मुख्य अतिथि पहुँचे विधायक गजेंद्र यादव ने कहा की विद्यार्थी संकल्पित होकर अध्ययन करें तभी सफलता मिलेगी। लक्ष्य के बिना निराशा हाथ लगती है।

दीक्षारंभ समारोह से नव प्रवेशित विद्यार्थियों में आत्मविश्वास के साथ-साथ महाविद्यालय में उपलब्ध संसाधन, विभिन्न गतिविधियां एवं परीक्षा प्रणाली की सम्पूर्ण जानकारी एक साथ दी जा रही है यह बहुत अच्छा पहल है। विधायक श्री यादव स्वयं साइंस कालेज के छात्र रहे है उस दौरान बिताये गये पल याद करते हुए छात्र जीवन महत्वपूर्ण समय बताया।


शासकीय डॉ. वा.वा. पाटणकर कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्राओं के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देने की बात कहते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के मुख्य बिन्दुओं पर प्रकाश डाले। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में नवाचारों के महत्व एवं कौशल उन्नयन को विस्तार से जानकारी दिए। उन्होंने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 को छात्रहित में लाभकारी बताते हुए सरकार के प्रति आभार जताया। इस दौरान काॅलेज के विद्यार्थियों द्वारा संपादित पत्रिका कैम्पस न्यूज का विमोचन का अतिथियों ने विमोचन किया। शहर के 4 काॅलेजों में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में नवप्रवेशी विद्यार्थियों के पालक भी उपस्थ्ति रहे जिन्हें मंच से काॅलेज व शिक्षा के बारे में अपनी बात रखने का अवसर दिया गया।

विद्यार्थियों की बहुसंख्या को देखते हुए इस कार्यक्रम को कक्षों में आयोजित किया गया था, जिसकी जानकारी मिलने पर विधायक गजेन्द्र यादव सभी नवप्रवेशी विद्याथियों से रूबरू होने सभी कक्षों में गये और जीवन में शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आगे बढ़ने प्रेरित किये। प्राचार्य डॉ. सिद्दीकी, डॉ. प्रशांत श्रीवास्तव, प्रभारी प्राचार्य डॉ. डी.सी. अग्रवाल, डाॅ. अनिल जैन, डाॅ. सुनिता गुप्ता, डाॅ. ऋचा ठाकुर, भारती काॅलेज के कुलाधिपति सुशील चंद्राकर, कुलपति डाॅ. बीएन तिवारी, डाॅ. आर.एन. सिंह सहित काॅलेजों के सभी स्टाॅफ उपस्थित रहे।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More