April 17, 2025 8:30 pm

अवैध शराब बिक्री को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन कार्रवाई नहीं होने पर दी जन आंदोलन की चेतावनी

दुर्ग :- शहर के सारथी पारा वार्ड में खुलेआम लगातार अवैध शराब बिक्री हो रही है मगर आबकारी महकमा के अधिकारी इस ओर से बेखबर है सारथी पारा वार्ड के रहवासियो ने आज हिन्दू जागरण मंच एवं विचार क्रांति अभियान संगठन के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई करने मांग की उन्होंने मामले में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
शिकायतकर्ताओ ने इसमें संलग्न एक महिला के नाम नामजद शिकायत करते हुए बताया कि सारथी पारा वार्ड निवासी उक्त महिला जमुना साहू, विगत लगभग 4 वर्षों से अपने घर के पास सड़क किनारे अवैध शराब की बिक्री गुमटीनुमा दुकान बना कर किया जा रहा था पिछले कुछ समय से नगर निगम की गुमटी किराये पर लेकर वहां भी शराब बेची जा रही है। पिछले हप्ते निगम के अधिकारी को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने गुमटी खाली करवाकर सील कर दिया गया था । मगर वर्तमान महिला द्वारा उक्त गुमटी के बाजू में पेड़ के नीचे बैठकर शराब बेची जा रहीं है।
शिकायतकर्ताओं हिंदु जागरण मंच एवं विचार क्रांति अभियान के प्रफुल्ल पटेल , प्रदीप सिन्हा, मालती सारथी, लक्ष्मी सारथी सरोज , पंचबती, लक्ष्मीन आदि का कहना है कि अवैध शराब बिक्री कर रही उक्त महिला के विरूद्ध अवैध शराब बिक्री के मामले में कठोर कार्रवाई की जाए। वहीं जिस गुमटी में अवैध शराब बेची जा रही थी उसका आवंटन रद्द कर जिसके नाम से गुमटी आबंटित है उसके विरूद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाए। साथ उक्त महिला ने सड़क किनारे अतिक्रमण कर जो अवैध दुकान बनाई गई है उसे तत्काल हटाकर जगह को कब्जा मुक्त कराई जाय । उन्होंने इन सभी मांगो पर तत्काल कार्रवाई नहीं होने पर संगठन एवं समस्त मोहल्लेवासियों द्वारा आंदोलन किए जाने की बात कही है

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More