April 17, 2025 9:28 pm

मेगा पीटीएम बैठक का आयोजन संकुल केंद्र हिरीं में

दुर्ग। मेगा पीटीएम बैठक का आयोजन संकुल केंद्र हिरीं में हुआ। जिसमे संकुल केंद्र हिर्री के 9 शालाओ से पालकों एवं जन प्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया था। सभी ग्रामो से 100 से अधिक पालकों ने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर पीटीएम बैठक शामिल हुये। जिसमे मुख्य रूप से सरपंच हिरीं प्रमिला साहू, सरपंच हसदा रामेश्वरी साहू, उपसरपंच हिरीं योगेंद्र साहू, उपसरपंच सेवती बउवा निराले, इस एम सी अध्यक्ष खर्रा, हीरी, मड़ियापार, हसदा, सेवती सभी मुख्य रूप से उपस्थित थे। इस कार्यक्रम के जिला नोडल राजस्व विभाग से तहसीलदार टी. एस. खरे जी एवं पटवारी हिरीं साहू मुख्य रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन संकुल प्रभारी मनीराम मंडारे एवं संकुल समन्वयक दिनेश कुमार साहू के द्वारा राज्य शासन के आदेश के तहत आयोजित था।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

  • Poola Jada

Read More