
दुर्ग। बांग्लादेश मे हिन्दुओ पर हो रहे अत्याचार और भारत से बांग्लादेशी और रोहिंग्या घुसपैठियों को तत्काल बाहर करने की मांग पर आतंकवाद और जेहाद का पुतला दहन किया गया। साथी केंद्र सरकार से इन पर ठोस कार्रवाई की भी मांग किया गया।

हिंदू जागरण मंच के नगर संयोजक प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि बांग्लादेश में जो तख्ता पलट की घटना हुई वह दुर्भाग्य जनक है। इस घटना में हिंसक प्रदर्शनकारी छात्र आंदोलन का नाम देकर – कट्टरपंथी उसका संचालन कर रहे है। कट्टरपंथी उग्र आंदोलन कर सत्ताशीन हो गये है, जो बांग्लादेश निर्माण के समय से ही घोर हिन्दु विरोधी रहे वहीं हिन्दु विरोधी आज भारत के खिलाफ अर्नगल भडकाऊ ब्यान-बाजी कर रहे है।
पुतला दहन के कार्यक्रम में मुख्य रूप से मनोज तिवारी जिला संयोजक हिन्दु जागरण मंच ,प्रफुल्ल पटेल, नगर संयोजक हिंदु जागरण मंच, प्रदीप सिन्हा सह संयोजक, हेमराज साहू,रोहित सिन्हा,सुनिल शर्मा ,सुमित भारती,दिवेस श्रीवास्तव, वेणु माधव राव,संतोष विश्वकर्मा,छबी गजेन्द्र गणेश चौहान, सन्नी धीरज आदि उपस्थित रहे।


Author: mirchilaal
