April 18, 2025 3:12 pm

जिला अस्पताल के ब्लड बैंक मेंआदिवासी दिवस पर 21 यूनिट रक्त संग्रहित

दुर्ग । विश्व आदिवासी दिवस पर शुक्रवार को जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में आदिवासी समाज के अलावा अन्य लोगों ने रक्तदान कर महादान का संदेश दिया। रक्तदान करने वालों में ललित ठाकुर द्वारा ‘एबी’ पाजिटिव ,संजू साहू ‘ए’ पाजिटिव,मो. असफाक ‘ओ’ पाजिटिव, रोहन ‘ए’ पाजिटिव और अन्य रक्तदाताओं के नाम शामिल है। कुल 21 यूनिट रक्त संग्रहित किए गए है। इस दौरान ब्लड बैंक नोडल अधिकारी डॉ. प्रवीण अग्रवाल, नर्सिंग आफिसर श्रीमती तरूणा रावत ,टेक्नीशियन तरन्नुम जहां, तीरक्ष यादव ,हिमांशु चन्द्राकर प्रशिक्षणार्थी गोवर्धन, जिला रेडक्रॉस सोसाइटी के प्रबंधकारिणी सदस्य और जीवनदीप समिति के आजीवन सदस्य दिलीप ठाकुर ,जीवनदीप समीति सदस्य प्रशांत डोंगावकर ,सतीश सुराना मौजूद रहे। जिन्होने मानव सेवा के लिए रक्तदाताओं की सराहना करते हुए उनका हौसला बढ़ाया।

mirchilaal
Author: mirchilaal

Anil

Leave a Comment

Read More

Read More