
दुर्ग। बोरसी वार्ड नंबर 50 में एक युवक 19 साल शुभम बंदे की लाठी डंडे और चाकू से मार मार कर हत्या कर दी गई। इसके बाद परिजन और वार्ड वासियों में काफी आक्रोश आ गया जिसके बाद शव को रोड पर रखकर 2 घंटे तक चक्का जाम कर प्रदर्शन किये।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात लगभग 12:00 बजे के आसपास 10-20 लड़कों ने शुभम बंदे के ऊपर ताबड़तोड़ हमला कर घायल कर दिया घायल युवक को अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई इस घटना से आक्रोशित परिजन और वार्ड वासियों ने शव को अंतिम संस्कार ना करके रोड पर रखकर ही चक्का जामकर प्रदर्शन करने पर मजबूर हो गए। पुलिस के आलाधिकारी परिजनों को मानमनवल करते रहे लेकिन परिजन एक ही बात पर अड़े रहे की अपराधियों को यहां लाया जाए और उन्हें हम सब सबक सिखाएंगे । काफी देर के बाद प्रशासन के अधिकारी पहुंचे जिनके आश्वासन पर उन्होंने शव को वहां से हटकर अंतिम संस्कार के लिए लेकर चले गए।


Author: mirchilaal
